बीडीएल में ट्रेनी ऑफिसर और ट्रेनी असिस्टेंट सहित कई पदों पर आवेदन करने का मौका

भारत डायनामिक्स लिमिटेड की ओर से ट्रेनी ऑफिसर, ट्रेनी असिस्टेंट और ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी भारत डायनामिक्स लिमिटेड में बतौर ट्रेनी के रूप में अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कल से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने ट्रेनी ऑफिसर, ट्रेनी असिस्टेंट के कुल 212 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, जबकि ट्रेनी इंजीनियर के लिए 100 पद रिक्त है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 17 जुलाई दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त, 2025 शाम 4 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

आयु-सीमा
ट्रेनी ऑफिसर, ट्रेनी असिस्टेंट और ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 28 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 31 वर्ष व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए आयु-सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

जरूरी योग्यता
ट्रेनी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक/चार्टर्ड अकाउंटेंसी/एमबीए/स्नातकोत्तर/पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
ट्रेनी असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा, बीसीए, कंप्यूटर में बीएससी व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स डिजाइन, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग आदि विषय में डिग्री होनी चाहिए।

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से संबंधित विषय, क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी से 120 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, जबकि ओबीसी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी व एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *