भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या बोला पाकिस्तान? शहबाज शरीफ का आया बयान

भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमलों के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। सेना ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। वहीं, भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है। पाकिस्तान में लाहौर और सियालकोट हवाईअड्डे अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिए गए हैं।

शहबाज शरीफ की गीदड़ भभकी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर हमले किए हैं। भारत द्वारा किए गए इस हमले का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है।

पाकिस्तान ने कही ये बात
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने बयान में कहा कि पाकिस्तान एयर स्ट्राइक का जवाब अपने चुने हुए समय और स्थान पर देगा। इस घिनौनी उकसावे की कार्रवाई को बिना जवाब के नहीं छोड़ा जाएगा।

पाकिस्तानी सेना बोली-मिसाइलें दागी गईं
पाकिस्तानी सेना ने रात को एक बयान में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुज्जफराबाद में मिसाइलों से हमला किया है, जबकि भारतीय सेना ने साफ कहा कि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर की गई है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य शिविरों को निशाना नहीं बनाया गया है।

पहलगाम में 25 हिंदू पर्यटकों सहित 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी
बताया जा रहा है कि भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के उन ठिकानों को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जाती थी और खून-खराबे के लिए निर्देश जारी किए जाते थे। बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर के पहलगाम में 25 हिंदू पर्यटकों सहित 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। पर्यटकों से बकायदा उनका धर्म पूछकर बरर्बता की गई थी।

पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया
भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी दी कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।

सेना का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टीवेट
रक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *