भोपाल: आज गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे सीएम यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को रवीन्द्र भवन भोपाल में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर घर-हर गौशाला-हर गांव गोवर्धन पूजा करने का आहवान किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक विरासत को सहेजने के लिये प्रदेश के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और गोशालाओं में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से कर गोमाता और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण के सहभागी बनें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के हर विकासखंड में वृंदावन ग्राम की स्थापना की जायेगी। दुग्ध उत्पादकों को आधुनिक डेयरी स्थापना के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना के अंतर्गत 42 लाख रूपये तक का ऋण दिया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट डेयरी उद्यमियों का सम्मान, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंचगव्य उत्पादों का वितरण, अन्नकूट, पशुपालन, कृषि एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं और दुग्ध उत्पाद एवं जैविक पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *