मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गागोरनी गांव में शनिवार शाम हुए अचानक हादसे ने पूरे गांव को हिला दिया। यहां 3 से 4 गैस की टंकियां बम की तरह फटी, इस दौरान आग की लपटें करीब 100 फीट ऊंची उठीं, वहीं धमाके की गूंज भी दूर तक सुनाई दी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों के दिलों में डर बैठ गया।
दरअसल, जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र में संचालित एक कॉमन सर्विस सेंटर में गैस की टंकियों का स्टॉक रखा हुआ था। जिसमें अज्ञात कारणों से आग लगी और देखते ही देखते 3 से 4 सिलेंडर फट गए। इससे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया, लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि सेंटर गांव से एक ओर स्थित होने के कारण कोई अन्य नुकसान नहीं हुआ।
जीरापुर थाना प्रभारी रवि ठाकुर के अनुसार, सेंटर पर रखी टंकियों से प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है कि यहां से टंकियों की सप्लाई की जाती थी, लेकिन इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, केवल सीएससी सेंटर जला है, आग लगने से 3 से 4 गैस सिलेंडर फटे हैं। यह सेंटर प्रेम सिंह लववंशी द्वारा संचालित किया जा रहा था। टंकियां वैध थीं या अवैध, यह जांच के बाद स्पष्ट होगा।