मध्य प्रदेश: मछली ठेकेदार की बुरी तरह हत्याकर शव को जमीन पर गाड़ा

सीहोर जिले के बिलकिसगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मछली पालन का ठेका लेने वाले 30 वर्षीय अफरोज कुरैशी की हत्या कर उसके शव को जमीन में दफनाने की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। अफरोज कुरैशी 14 सितंबर से संदिग्ध हालात में लापता थे। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिवार ने बिलकिसगंज थाने में दर्ज कराई थी।
बुधवार को भोपाल जिले के रातीबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बडझिरी में मिट्टी के अंदर दबा एक शव मिलने की खबर फैली।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पहचान करने के बाद पता चला कि यह शव बिलकिसगंज के फ्री गंज इलाके में रहने वाले अफरोज कुरैशी का है। गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के समय ही मृतक के परिवारवालों ने कुछ लोगों पर संदेह जताया था। पुलिस ने उन संदिग्धों से पूछताछ की। इसी दौरान जानकारी मिली कि हत्या के बाद शव को रातीबड़ इलाके में दफनाया गया है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
रातीबड़ पुलिस ने मामले में जीरो पर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या के कारणों और तरीके पर और अधिक स्पष्टता मिलेगी। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच अब बिलकिसगंज थाना पुलिस कर रही है। थाना प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। परिवार द्वारा बताए गए संदेहियों से भी गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में फैली सनसनी और भय
अफरोज कुरैशी की इस निर्मम हत्या की खबर से बिलकिसगंज और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार इतनी बेरहमी से हत्या क्यों की गई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में हत्या को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। प्रारंभिक रूप से इसे हत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से हत्या की पुष्टि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *