महात्‍मा गांधी काशी व‍िद्यापीठ में होने जा रही परीक्षा

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एमम्यूज में दाखिले के लिए प्रायोगिक परीक्षा 19 और 20 अगस्त को होगी। कुलसचिव डा.. सुनीता पांडेय ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा सुबह 10 बजे से मंचकला विभाग में होगी।

पीजीडीसीए में दाखिले की काउंसिलिंग स्थगित
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने 19 व 20 अगस्त को होने वाली पीजीडीसीए में दाखिले की काउंसिलिंग अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। कुलसचिव डा. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।

आवेदन संशोधन के लिए 22 अगस्त तक मौका
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातकोत्तर व डिप्लोमा के अभ्यर्थी अब 22 अगस्त तक आवेदन पत्र में संशोधित कर सकते हैं। कुलसचिव डा. सुनीता पाण्डेय ने बताया किन्हीं कारणवश आवेदन में कोई त्रुटि रह गई हो तो ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के पोर्टल पर अपना विवरण संशोधित कर सकते हैं। कहा कि अभ्यर्थी के नाम, जन्मतिथि व पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

शोध कोर्स वर्क की परीक्षा 23 अगस्त से
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शोध (दर्शनशास्त्र) कोर्स वर्क की परीक्षा 23 से 27 अगस्त तक होगी। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो. नंदिनी सिंह ने दी है।

वाणिज्य विभाग में अध्यापक चयन 23 अगस्त को
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य विभाग, में अतिथि अध्यापकों के चयन के लिए साक्षात्कार (इन्ट्रैक्शन) 23 अगस्त को होगा। विभागाध्यक्ष प्रो. अजीत कुमार शुक्ल ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेखोें के साथ बुलाया गया है।

स्नातक में दाखिले की काउंसिलिंग 19 व 20 अगस्त को
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को बीकाम, बीएफए, बीए, (आनर्स) मास कम्युनिकेशन व बीम्यूज. में 115 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। प्रवेश सेल के सदस्य प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने बताया कि उक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 19 अगस्त को भी काउंसिलिंग होगी। वहीं, बीसीए, बीए- एलएलबी, बीएससी(बायो-मैथ), बीलिब, एमलिब में दाखिले की काउंसिलिंग 19-20 अगस्त को होगी।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व देव संस्कृति विश्वविद्यालय में समझौता
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ व देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ। यह करार संगीत चिकित्सा और वैज्ञानिक आध्यात्मवाद के क्षेत्र में नए शोध आयाम स्थापित करेगा। हरिद्वार में विद्यापीठ के मनोविज्ञान विभाग में स्थित संगीत चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं शोध केंद्र और देव संस्कृति विवि के वैज्ञानिक आध्यात्मवाद विभाग के बीच हुए इस एमओयू में देव संस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से प्रति-कुलपति डा. चिन्मय पंड्या, कुलसचिव बलदाऊ देवांगन, विभागाध्यक्ष ज्वलंत भावसार तथा विद्यापीठ की ओर से केंद्र के समन्वयक डा. दुर्गेश कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे।

इस करार के तहत दोनों संस्थान संयुक्त शोध, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों और सम्मेलनों का भी आयोजन करेंगे। एक-दूसरे के शिक्षक, शोधकर्ता और संसाधनों का आदान-प्रदान होगा। विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। साथ ही संगीत आधारित इंटरवेंशन की नई तकनीकें और माडल विकसित करने में सहयोग होगा। काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि दोनों विश्वविद्यालय मिलकर शोध और नवाचार की नई परंपरा स्थापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *