मॉप-अप राउंड के लिए डीयू के कॉलेज आज आवंटित सीट करेंगे ऑफर

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के लिए कॉलेज मॉप-अप राउंड को लेकर सोमवार को आवंटित सीट ऑफर करेंगे। इसकी सूचना शाम पांच बजे जारी होगी। इच्छुक उम्मीदवार आवंटित सीट को 11 सितंबर पांच बजे तक स्वीकार सकेंगे।

13 सितंबर तक कर सकेंगे फीस जमा

दाखिले के लिए फीस का भुगतान 13 सितंबर शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा। रविवार को मॉप-अप राउंड में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई। इस राउंड में दाखिला 12वीं के अंकों के आधार पर मिलेगा। सीयूईटी के अंकों की अनिवार्यता नहीं है।

एक से ज्यादा सीट मिलने पर क्या करें?

यदि किसी छात्र को एक समय में कॉलेज से कई सीट के लिए स्वीकृति मिलती है तो उसे एक का चयन करना होगा और उसी का भुगतान करना होगा। लिंक केवल दो दिनों के लिए मान्य होगा।

इसके अलावा किसी छात्र ने मॉप-अप राउंड में दाखिला लिया है और बाद में उसे कोई अन्य आवंटन प्राप्त होता है। तो वह मौजूदा दाखिला रद्द करके नए आवंटन से दाखिला ले सकता है। ऐसी स्थिति में छात्र को नए आवंटन की स्वीकृति प्राप्त होने के दो दिनों के भीतर अंतर शुल्क (यदि कोई) को जमा करना होगा।

दाखिला लेते समय छात्र को कॉलेज को एक शपथ पत्र देना होगा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए उसे विश्वविद्यालय के किसी अन्य कॉलेज में दाखिला नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *