यूपी: सौतेली मां ने पकड़े पैर, नाना ने हाथ… बाप ने छुरे से धड़ से अलग किया सिर

यूपी के हाथरस जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी युवती की हत्या कर दी गई। पुलिस ने युवती के पिता, सौतेली मां और नाना को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया है। हाथरस में सौतेली मां ने तमन्ना के पैर पकड़े थे और नाना ने हाथ, पिता ने छुरे से प्रहार कर काट गला दिया था। यह खुलासा पिता हसरत अली ने पुलिस की पूछताछ में किया है। उसने बताया कि उसने धड़ को पहले प्लास्टिक की पन्नी में लपेटा और फिर बोरे में बांधकर फेंक दिया था। सिर उसके ससुर रज्जो पहलवान ने ठिकाने लगाया था।

पिता ने बताया कि जुलाई महीने में दूसरी बार उसकी बेटी तमन्ना अपनी मर्जी से किसी लड़के के साथ चली गई थी। दो दिन बाद वह वापस आई, तब उसे मैंने डांटा और पीटा था। आठ अगस्त को वह फिर से घर से निकल गई, इस बार हमने उसे पनैठी पुल के पास पकड़ा था।
इसके बाद उसने अपने ससुर रज्जो पहलवान से बात की। उन्होंने कहा कि उसे वहीं मारकर फेंक दो, एक बार में ही क्लेश कट जाएगा, तब हमने कहा कि यहां काफी भीड़ होती है, ऐसा करना संभव नहीं है। रज्जो पहलवान ने कहा इसे लेकर अल्हैपुर आ जाओ। इसके बाद हसरत अली अपनी पत्नी रानी के साथ बाइक से तमन्ना को लेकर अपनी ससुराल पहुंचा।

हत्या से पहले बनवाया हुआ था पसंद का मुर्गा
वहां उसकी पसंद का मुर्गा बनवाया हुआ था, उसमें उसे नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। वह सुधबुध खो बैठी, जिसके बाद हसरत और उसकी पत्नी रानी उसे अपने बीच बाइक पर बैठाकर अल्हैपुर झाल पर ले गए, जहां रज्जो पहलवान भी पहुंच गया।

रजबहे पर की तमन्ना की हत्या
इस दौरान बारिश हो रही थी। वहां से करीब 300 मीटर आगे रजबहे पर तमन्ना की हत्या कर दी। छुरा वहीं पीपल के पेड़ के पास झाड़ियों में छिपा दिया। इसके बाद तीनों हत्यारोपी अल्हैपुर पहुंचे और वहां कपड़े बदले। घटना वाली रात को ही करीब तीन बजे के यह वापस अलीगढ़ लौट गए। रज्जो अपने गांव में ही रह गया। पुलिस ने हत्यारोपियों की निशानदेही पर छुरा, एक टाट की बोरी और घटना प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली है।

ननिहाल में मिला शव, चुप्पी साधे रहे परिजन
आठ अगस्त से तमन्ना लापता थी, 10 को शव उसकी ननिहाल के पास मिला, परिजन चुप्पी साधे रहे। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती शव की पहचान करने की थी। ऐसे में ग्राम प्रधानों का व्हाट्सएप ग्रुप पुलिस के काम आया और अधौना की एक युवती लापता होने की जानकारी मिली, जिसके बाद कड़ियां जुड़ती गई।कपड़े सिलने वाली एक महिला ने कपड़ों के आधार पर पहचान की। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस शव की शिनाख्त के लिए अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा में शव की जानकारी मृतका के शरीर पर मिले कपड़ों के फोटो के साथ पैम्फलेट रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराए गए।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। प्रधानों के वाट्सएप ग्रुपों पर सूचना प्रसारित कराई गई। हाथरस और आसपास के जिलों में किसी थाने पर गुमशुदगी भी दर्ज नहीं थी। एसपी ने बताया कि इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि अलीगढ़ के थाना क्षेत्र के गांव अधीना से एक युवती आठ अगस्त से लापता है। पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई। इस दौरान एक महिला ने बताया कि शव पर दिख रहे कपड़े उसने ही सिले थे और यह गांव के हसरत की पुत्री तमन्ना के है। गांव वालों ने भी बताया कि वह उन्होंने इन कपड़ों में तमन्ना को घूमते देखा था और वह तीन दिन से दिखाई नहीं दे रही है।

इसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची तो वहां मिले फारुख ने बताया कि कपड़े उसकी भतीजी तमन्ना के है। तमन्ना के पिता हसरत और पत्नी रानी घर पर नहीं मिले। इसी से पुलिस को परिजनों पर ही संदेह हुआ। दूसरी पत्नी के मायके अल्हैपुर के पास शव मिलने के बाद भी परिजनों का चुप्पी साधने से सवाल खड़े हो रहे थे। इसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में तमन्ना के सगे मामा अब्दुल फराहीम महफूज नगर थाना रोरावर अलीगढ़ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

आन के लिए अपनों ने ही कर दिया था तमन्ना का सिर धड़ से अलग
अलीगढ़ निवासी तमन्ना की झूठी आन के लिए पिता, सौतेली मां और नाना ने ही सिर धड़ से अलग कर दिया था और शव के दोनों हिस्से अल्हैपुर रजबहे में फेंक दिए थे। पुलिस ने मंगलवार को घटना का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सादाबाद के गांव बहरदोई में खेतों से होकर जा रहे रजबहे में गत 10 अगस्त को एक युवती का बोरे में बंद धड़ मिला था। बाद में कुछ दूरी पर उसका सिर भी मिल गया था। अगले दिन कपड़ों के आधार पर युवती की पहचान तमन्ना (21) पुत्री हसरत अली निवासी अधौना, थाना अकराबाद, जिला अलीगढ़ के रूप में हुई थी।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस मामले में तमन्ना के पिता हसरत अली, उसकी दूसरी पत्नी रानी, रानी के पिता रज्जो पहलवान उर्फ राजू निवासी अल्हैपुर थाना चंदपा हाथरस को गिरफ्तार किया है। इन्होंने पुलिस को बताया कि तमन्ना के प्रेम संबंध क्षेत्र के एक युवक से थे और वह उसके साथ दो बार घर छोड़कर चली गई थी। इससे समाज में उनकी बदनामी हो रही थी।

एसपी ने बताया कि हसरत ने अपने ससुर रज्जो पहलवान और पत्नी से मिलकर हत्या की साजिश रची और तमन्ना को लेकर आठ अगस्त को अल्हैपुर स्थित अपनी ससुराल पहुंच गया। यहां तीनों से उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। धड़ को बोरे में बंद कर रजबहे में फेंक दिया और सिर कुछ दूर आगे जाकर फेंका। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, वहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *