यूपी: 11वीं की छात्रा का कत्ल…झाड़ियों में ऐसे हाल में मिली लाश

मैनपुरी के करहल में राम बरात देखने शनिवार को मामा के घर आई 11वीं की छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मामला करहल कस्बे का है। छात्रा का शव सिरसागंज रोड पर एक अंडरपास के पास झाड़ियों में मिला।

करहल थाना पुलिस ने मृतका (16) के भाई की तहरीर पर मामा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। गांव निवासी नाबालिग शनिवार को करहल कस्बे में अपने मामा के घर राम बरात देखने गई थी।

देर शाम मामा ने छात्रा के भाई को फोन कर बताया कि वह कुछ जेवर और नकदी लेकर लापता हो गई है। परिवार के लोगों ने तलाश शुरू की लेकिन नाबालिग छात्रा का कुछ पता नहीं चला। रविवार सुबह उसका शव रेलवे अंडरपास के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। गले पर नीले निशान थे। इससे गला दबाकर हत्या करने का शक हुआ।
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास मौके पर पहुंचे और जांच की। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। छात्रा के भाई ने मामा पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को जांच के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस के खोजी श्वान ने घटनास्थल से सूंघते हुए सीधा आरोपी मामा के घर तक पहुंचकर उसकी भूमिका की ओर इशारा भी किया।

सीसीटीवी फुटेज में मामा के साथ दिखी छात्रा
पुलिस ने जांच के दौरान जब आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो सिरसागंज रोड पर मामा बाइक पर किशोरी को ले जाता हुआ दिखाई दिया। इसके कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो अकेला था। पुलिस को अभी तक जो भी साक्ष्य मिले हैं वह भी मामा के हत्यारोपी होने की ओर इशारा कर रहे हैं। सगी भांजी की हत्या के पीछे मामा की क्या मंशा थी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
रविवार को महिला चिकित्सक के साथ चिकित्सकों के पैनल ने छात्रा के शव पोस्टमार्टम किया। मौत की वजह गला घोंटना बताया गया है। चेहरे पर भी कुछ निशान भी हैं। आरोपी मामा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।- राहुल मिठास, एसपी ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *