राजस्थान कांस्टेबल की परीक्षा 13 सितंबर से शुरू

कल से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा शुरू होने जा रही है। परीक्षा में शामिल होने के लिए कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान, जयपुर की ओर से कल यानी 11 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए थे। इसके साथ ही राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा का आयोजन राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में दो शिफ्ट में 13 और 14 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 10000 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ऐसे में यह परीक्षा उम्मीदवारों के लिए बेहद ही अहम है। इसलिए जो उम्मीदवार कल से में शामिल होने वाले हैं, वे यहां परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूरी गाइडलाइंस को देख सकते हैं।

परीक्ष केंद्र में समय पर पहुंचे
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है। जो उम्मीदवार की भर्ती परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा वाले दिन तय समय से डेढ़ या दो घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें।

एडमिट कार्ड जरूर साथ लाएं
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। परीक्षा में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के पास एडमिट कार्ड के अलावा आधार कार्ड, पहचान-पत्र या पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए। ध्यान रहें, एडमिट कार्ड के बगैर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इन चीजों की मनाही
परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस जैसे स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ईयरफोन आदि को लाने पर सख्त मनाही है। साथ ही ज्योमेट्री बॉक्स, नोटबुक या पर्चियां, स्कैनर आदि पर भी बैन है।

ड्रैस कोड
जो उम्मीदवार कल से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उनके लिए ड्रैस कोड भी बनाया गया है। उम्मीदवारों को साधारण कपड़ों में ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा, परीक्षा वाले दिन जूते, हील्स और बूट में पहनकर आने पर सख्त मनाही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *