राजस्थान हाई कोर्ट सिविल जज रिजल्ट हुआ जारी

राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से सिविल जज भर्ती 2025 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जारी किया गया है। नतीजे PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार तुरंत ही रिजल्ट ऑफिशियल साइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

रिजल्ट के साथ कटऑफ भी घोषित
राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ ही कैटेगरी के अनुसार कटऑफ भी घोषित कर दिया गया है। कैटेगरी वाइज जनरल का कटऑफ 78, जनरल (एक्स सर्विसमैन), जनरल (विडो) का 46, एससी 64, एसटी 65, ओबीसी एनसीएल का 74, एमबीसी एनसीएल का 59, ईडब्ल्यूएस का 75, पीडब्ल्यूबीडी (LD) का 40, पीडब्ल्यूबीडी (ऑटिज्म एवं एमडी) का 43, पीडब्ल्यूबीडी (D & HH) का 42 और पीडब्ल्यूबीडी (B & LV) का 40 प्रतिशत रहा है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट
राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती 2025 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाना होगा।
होम पेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करने के बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
अब आप इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर लिस्ट में दर्ज है उनको मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माना गया है।

फाइनल आंसर की भी जारी
राजस्थान हाई कोर्ट जोधपुर की ओर से नतीजे एवं कटऑफ जारी होने के साथ ही सभी सेटों की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य है और इस पर की भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं मिलेगा। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए उम्मीदवारों ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *