रावण पर बेस्ड Ramayana में माता सीता बनेंगी Alia Bhatt

जब नितेश तिवारी की रामायण की कास्टिंग हो रही थी तब हर ओर चर्चा थी कि आलिया भट्ट माता सीता की भूमिका निभाएंगी। यहां तक कि कुछ फैंस तो डिमांड भी कर रहे थे कि वह माता सीता बनें। हालांकि, ऐसा संभव नहीं हो पाया। मगर अब आलिया के चाहने वालों की ये ख्वाहिश पूरी होने जा रही है।

जी हां, रणबीर कपूर के बाद आलिया भट्ट भी रामायण फिल्म में दिखाई देने वाली हैं। वह माता-सीता की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। हाल ही में, कन्नप्पा (Kannappa) स्टार विष्णु मंचू (Vishnu Manchu) ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि भगवान राम की भूमिका कौन निभा रहा है।

रामायण में भगवान राम बनने वाला था ये एक्टर
अगर आपको कन्फ्यूजन हो रहा है कि हम किस रामायण की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यह नितेश तिवारी वाली रामायण नहीं बल्कि मोहन बाबू की रामायण पर आधारित फिल्म की बात कर रहे हैं। जी हां, साल 2009 में मोहन बाबू रामायण पर आधारित फिल्म बनाने वाले थे लेकिन किसी वजह से यह पोस्टपोन हो गई थी। अब सालों बाद उनके बेटे और एक्टर विष्णु मंचू ने रिवील किया है कि वह रामायण फिल्म लेकर आ रहे हैं।

विष्णु मंचू ने रिवील की स्टार कास्ट
विष्णु मंचू ने नयनदीप रक्षित के साथ बातचीत में रामायण फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उनका कहना है कि फिल्म की कहानी और डायलॉग्स तैयार हैं। एक्टर ने कहा, “मैंने 2009 में सूर्या को राम का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया था। मेरे पिता रावण का किरदार निभाने वाले थे और राघवेंद्र राव निर्देशन करने वाले थे। स्क्रिप्ट और डायलॉग्स तैयार थे, लेकिन बजट नहीं बन पाया। सूर्या अब भी मेरे राम होंगे और आलिया भट्ट सीता। मैं हनुमान का किरदार निभाना चाहता था, लेकिन राघवेंद्र सर मुझे इंद्रजीत का रोल देना चाहते थे।”

कब बनाएंगे रावण पर आधारित रामायण?
विष्णु मंचू अपने पिता के साथ रामायण पर आधारित जो फिल्म बना रहे थे, वो राम नहीं बल्कि रावण पर बेस्ड थी। वह रावण की जिंदगी के बारे में दिखाना चाहते थे। फिलहाल, विष्णु मंचू रामायण पर आधारित फिल्म बनाएंगे या नहीं, यह अभी कन्फर्म नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “मेरे पास स्क्रिप्ट और डायलॉग्स हैं हैं लेकिन मुझे पता नहीं कि मैं कभी यह बना पाऊंगा भी या नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *