वोट चोरी के आरोपों को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। नड्डा ने राहुल के बिहार दौरे का एक वीडियो शेयर कर उन पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया।
विपक्ष द्वारा लगातार वोट चोरी के आरोपों को लेकर देशभर की सियासत में गर्माहट दिन-प्रतिदिन और तेज होती जा रही है। ऐसे में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच झूठ फैला रहे हैं। नड्डा ने राहुल गांधी के बिहार दौरे के एक वीडियो को शेयर करते हुए कटाक्ष किया कि खड़ा हूं आज भी वहीं… जहां मेरा झूठ पकड़ाया, सच सामने आया, और मैंने अपना मजाक बनवाया, खड़ा हूं आज भी वहीं।
नड्डा ने साझा किया वीडियो
बता दें कि नड्डा के सोशल मीडिया पर साझा वीडियो में एक महिला ने राहुल गांधी के दावों की पोल खोल दी। वीडियो के पहले हिस्से में महिला राहुल को बताती है, उसका और उसके परिवार के छह सदस्यों का नाम पुरानी वोटर लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है।
वीडियो में महिला ने खोला राहुल के दावे का पोल
इसके साथ ही वीडियो के दूसरे हिस्से में वही महिला फिर से दिखाई देती है। साथ ही कहती है, उसे बहकाया गया था। महिला ने बताया, वार्ड सदस्य और सचिव ने हमें कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आ रहे हैं, उनसे मिलकर अपना नाम जुड़वा लो। हम लोग देहात के हैं, जो जैसा कहता है वही मान लेते हैं। महिला ने आगे बताया, बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने उसे नई वोटर लिस्ट दिखाई, जिसमें उसके और उसके परिवार के सभी छह सदस्यों के नाम मौजूद थे।