रजनीकांत की कुली साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। फिल्म की रिलीज से पहले ही ऐसा इशारा मिल रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है।
पिंकविला के अनुसार, 375 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी रजनीकांत अभिनीत इस फिल्म ने अपने अंतरराष्ट्रीय, डिजिटल, संगीत और सैटेलाइट अधिकारों की बिक्री से लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
कितना रहा फिल्म का एडवांस बुकिंग कलेक्शन?
फिल्म के अंतरराष्ट्रीय अधिकार कथित तौर पर 68 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। इतना ही नहीं, विदेशों में एडवांस बुकिंग के साथ, कुली ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली है। कुली अब इंटरनेशनल मार्केट में किसी तमिल फिल्म के लिए थलपति विजय की ‘लियो’ के बाद अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने के लिए तैयार है, जिसने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 66 करोड़ रुपये कमाए थे।
अपनी ही फिल्म के कलेक्शन को देंगे पछाड़?
भारत में खासकर साउथ में कुली की रिलीज को लेकर लोगों में पहले से ही बहुत उत्साह है। केरल और कर्नाटक में सुबह 6 बजे से ही शो शुरू करने की घोषणा की गई है, जबकि तमिलनाडु में राज्य सरकार के नियम के चलते पहला शो सुबह 9 बजे का रखा गया है। बुक माय शो के अनुसार केरल में हर घंटे कुली के 50 हजार टिकट बिक रहे हैं। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यकीनन ये रजनीकांत की सबसे कमाऊ फिल्म हो सकती है जिसका कलेक्शन ‘जेलर’ से ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर?
लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली एक बेहतरीन फिल्म होने का वादा करती है जो परफेक्ट रजनी स्टाइल होने वाली है। फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।