लाल किले की तलाशी के दौरान मिले दो पुराने कारतूस, होगी फोरेंसिक जांच

दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी चल रही है। तलाशी के दौरान दो पुराने कारतूस और एक सर्किट बोर्ड मिला है। जिसकी फोरेंसिक जांच शुरू हो गई है। वहीं बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस को दो पुराने कारतूस मिले हैं। इसके साथ ही एक पुराना सर्किट बोर्ड भी बरामद किया है। पुलिस को अंदेशा है कि इसे किसी पुराने कार्यक्रम में लाइटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया होगा। दोनों कारतूस डैमेज लग रहे हैं। जिनकी फोरेंसिक जांच की जाएगी। ताकि इसका पता लगाया जा सके। इस बरामदगी के बाद दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है। हाल ही में लाल किले में मॉक ड्रिल के दौरान डमी बम की घटना के बाद पुलिस कर्मियों को गाज गिरी थी।

कुछ दिन पहले लाल किले में घुसी थी डमी बस
स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक पहले लालकिला की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों के बीच बीते सोमवार को बड़ी घटना घटित हुई थी। सुरक्षाकर्मियों से भरी एक डमी बस लाल किले में बिना रोक-टोक दाखिल हो गई और वहां तैनात पुलिसकर्मी सोते रह गए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सात पुलिस कर्मियों को किया निलंबित
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने ड्यूटी पर तैनात सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। बाद में पता चला कि यह पुलिस का मात्र अभ्यास भर था। किले की सुरक्षा व्यवस्था की परख के लिए स्पेशल सेल की टीम डमी बस लेकर आई थी। घटना से सबक लेते हुए लालकिले में तैनात अधिकारियों को नए सिरे से सुरक्षा योजना बनाने के आदेश जारी हो गए हैं।

पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने बताया कि सुरक्षा की जांच 15 अगस्त से पहले सुरक्षा इंतजामों की जांच के लिए की गई थी। अधिकारियों को इसकी पहले से जानकारी थी, लेकिन सुरक्षा में तैनात स्टाफ को जानबूझकर इसके बारे में नहीं बताया गया। इतनी आसानी से लालकिला के भीतर पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। कार्रवाई के बाद पुलिस उपायुक्त ने लाल किला की सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर नए सिरे से प्लानिंग करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा सुरक्षा घेराबंदी को और चाक-चौबंद करने के लिए कहा गया है। फिलहाल वहां पर पुलिस बल की तैनात बढ़ा दी गई है।

आतंकियों के निशाने पर रहता है लाल किला
बता दें कि लाल किला हमेशा से आतंकियों और असामाजिक तत्वों के निशाने पर रहता है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दौरान किसी भी तरह की चूक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकती है। फिलहाल, निलंबन के साथ-साथ लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

लालकिला में घुसते पांच बांग्लादेशी पकड़े
लालकिला की सुरक्षा व्यवस्था की जांच के बाद चौकसी बरत रहे पुलिसकर्मियों ने बीते साेमवार को लाल किले में जबरन प्रवेश कर रहे पांच बांग्लादेशियों को पकड़ा। छानबीन के दौरान पता चला कि सभी पांचों अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से फर्जी तरीके से बनाए गए आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद किए। पुलिस ने सभी को डिटेंशन सेंटर भेज दिया। इनको वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *