‘लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च’, ‘वोट चोरी’ के दावों पर कांग्रेस का आंदोलन

कांग्रेस ने राहुल गांधी के ”वोट चोरी” के दावों को सीधे जनता के बीच ले जाने के लिए अब राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान छेड़ने का फैसला किया है। इस क्रम में पार्टी ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को देश भर में ”लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च” निकालने की घोषणा की है।

चुनावी धांधली के खिलाफ अपने अभियान को अलग-अलग तरीके से जनता के बीच ले जाने के लिए पार्टी ने अगले दो महीने के कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में पार्टी महासचिवों, राज्यों तथा अग्रिम संगठन के प्रभारियों की मंगलवार को हुई बैठक में चुनावी धांधली से जुड़े कार्यक्रमों को मंजूरी दी गई। इस बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

‘लोकतंत्र का घोंटा जा रहा गला’
इस बैठक में शामिल एनएसयूआई के एआईसीसी प्रभारी कन्हैया कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस का साफ मानना है कि राहुल गांधी ने सबूतों के साथ वोट चोरी का सच सामने लाकर बताया है कि कैसे लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। कांग्रेस के लिए यह करो या मरो का मुद्दा है। कांग्रेस ही एक व्यक्ति, एक वोट का सिद्धांत लेकर आई थी और इसे बचाने के लिए जी-जान से लड़ेगी। यह लोगों के अधिकारों की लड़ाई है।

‘निकाला जाएगा लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च’
कन्हैया ने कहा कि बैठक के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी के खुलासे के बाद जैसे-जैसे सबूत सामने आ रहे हैं, यह वोट चोरी नहीं डकैती जैसी लगती है। इसके मद्देनजर ही पार्टी ने इसे जनता के बीच ले जाने के लिए फिलहाल तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई है। पहली कड़ी में 14 अगस्त की शाम देश के सभी जिला मुख्यालयों पर ”लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च” निकाला जाएगा।

ऑनलाइन समर्थन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है पार्टी
उनके अनुसार 22 अगस्त से सात सितंबर के बीच पार्टी ”वोट चोर, गद्दी छोड़ो” रैलियां आयोजित करेगी। जबकि 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच एक महीने तक मतदान के अधिकार को बचाने और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस एक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। पार्टी पहले ही वोट चोरी के अपने दावों को लेकर एक पोर्टल लांच कर ऑनलाइन समर्थन जुटाने की मुहिम शुरू कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *