शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के तहबरगंज गांव निवासी 40 वर्षीय चंद्रपाल कश्यप की रविवार रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद में लात-घूंसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।रविवार शाम साढ़े सात बजे चंद्रपाल का शराब पीने के दौरान मोहल्ले के लालजीत व मिथुन से झगड़ा हो गया था। मोहल्ले के लोगों ने दोनों पक्षों का बीच-बचाव करा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने घर चले गए। इसके बाद रात करीब नौ बजे जब चंद्रपाल घर के बाहर घूमने के लिए निकला तो लालजीत व मिथुन ने उसे घेर लिया।
आरोपियों ने बेरहमी से पीटा
डेढ़ घंटा पूर्व हुए झगड़े को लेकर दोबारा गाली-गलौज करते हुए चंद्रपाल को लात-घूंसों से पीटा। इतना पीटा कि चंद्रपाल का पेट सूज गया। घर जाते ही चंद्रपाल लड़खड़ाकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।
मृतक चंद्रपाल की पत्नी नीलम की तहरीर पर लालजीत व मिथुन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया कि आरोपी मिथुन एवं लालजीत की तलाश में दो टीमें गठित कर दी हैं। लालजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
झगड़ा शांत हुआ, लेकिन गुस्सा नहीं
तहबरगंज गांव में रविवार रात चंद्रपाल की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सामने आया है कि शाम को विवाद के बाद से ही आरोपी उसे सबक सिखाने के लिए घूम रहे थे। विवाद के बाद चंद्रपाल अपने घर चला गया, लेकिन मिथुन व लालजीत का गुस्सा शांत नहीं हुआ। करीब डेढ़ घंटे बाद जब चंद्रपाल घर से बाहर निकले तो दोनों लोगों उसे जमकर पीटा।वहीं, वारदात के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपी लालजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चर्चा यह भी है कि दोनों आरोपी चंद्रपाल से अपने खाली पड़े मकान में शराब पीने के लिए दबाव बनाते थे, लेकिन चंद्रपाल मकान में शराब पीने से मना कर देता था।
रक्षाबंधन पर चंद्रपाल की पत्नी नीलम हरदोई जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ावन चुंगी गांव गई हुई थी। जब नीलम को पति की हत्या की सूचना मिली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पति के शव को देख नीलम का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। उसने कहा कि पति को रक्षाबंधन पर साथ चलने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं गए। अगर साथ चलते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता।
मृतक की पत्नी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि साढ़े सात बजे हुए विवाद के बाद देवर अनिल पति को नए मकान में छोड़ आए थे। जब रात नौ बजे पति घर से बाहर आए तो दोनों आरोपियों ने गली में पति को पीटा। देवर, जेठानी व बेटी मौके पर गईं और पति को घर ले आईं, लेकिन उनकी मौत हो गई। मारपीट से पति का शरीर सूज गया था।
आरोपी का दो माह पूर्व व्यापारी से भी विवाद हुआ था
दोनों आरोपी शराब पीने के आदी हैं। आए दिन किसी न किसी से झगड़ा करते रहते हैं। बताया जा रहा है कि दो माह पूर्व आरोपी मिथुन का शराब पीने के दौरान एक व्यापारी से झगड़ा हो गया था। उस समय कुछ लोगों ने मामला शांत करा दिया था।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मामले में एक आरोपी लालजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।