सारणी में स्व-सहायता समूह सम्मेलन आज, सीएम यादव 464.55 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे!

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बैतूल जिले के सारणी में स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में शामिल होंगे, जहाँ वे 464.55 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को बैतूल जिले के सारणी में आयोजित स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे जिले के विकास को नई दिशा देने वाले 464.55 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री और बैतूल सांसद दुर्गादास उईके तथा प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल करेंगे। यह आयोजन बैतूल जिले के लिए सामाजिक, आर्थिक और बुनियादी ढांचे के विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

लखपति दीदी अभियान की झलक
इस अवसर पर लखपति दीदी अभियान के अंतर्गत जिले द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित एक लघु वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, स्व-सहायता समूह की महिलाओं के स्टार्टअप में 8.5 करोड़ रुपये के निवेश के लिए “इंटेंट टू इन्वेस्ट” लेटर भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

जनहित योजनाओं के हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, विकास पुस्तिका का विमोचन और जल-गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी करेंगे। यह कार्यक्रम सामाजिक सहभागिता, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरणीय जागरूकता की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *