औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कंपनी में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना प्रस्तावित है। राफे एमफाइबर कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों व पुलिस बल के लिए ड्रोन, मानव रहित यान के इंजन व अन्य सिस्टम का निर्माण करती है। दौरे को लेकर नोएडा प्राधिकरण शुक्रवार को पूरे दिन तैयारियों में जुटा रहा।
सीईओ डॉ. लोकेश एम समेत अन्य अधिकारियों ने फेज-2 औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण व दौरा किया। सुबह से देर शाम तक अधिकारी सक्रिय रहे। 12 घंटे में कई बार निरीक्षण कर जिम्मेदारों को निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों ने सड़क मार्ग से आने व जाने के संभावित रूट का भी निरीक्षण किया। सड़कों को आनन-फानन में दुरुस्त कराया गया और सफाई भी करवाई गई। बारिश की संभावना के मद्देनजर जलभराव नहीं हो इसके लिए जलनिकासी सुनिश्चित कराने पर जोर दिया गया। डीएनडी से फेज-2 और फेज-2 से सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोल चक्कर तक अलग-अलग जगहों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
ट्रैफिक पुलिस तैयार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को नोएडा में होंगे। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने भी कमर कस ली है। हालांकि अभी तक कहीं भी ट्रैफिक डायवर्जन नहीं किया गया है। लेकिन जिन-जिन स्थानों पर वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा, उन स्थानों पर अल्प समय के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा और दबाव बढ़ने पर वैकल्पिक मार्ग पर भी मोड़ा जा सकता है।
हालांकि, इस बीच आपातकालीन सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, शहर के प्रमुख स्थान जिनमें डीएनडी, चिल्ला बार्डर, सेक्टर 93 कट, फेस 2, एसईजेड, समेत वीवीआईपी कार्यक्रमों के आस पास ट्रैफिक पुलिस अल्प समय के लिए रूट डायवर्ट कर सकती है। वहीं इन प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती रहेगी, ताकि किसी भी तरह की कोई यातायात से जुड़ी समस्या न आए।
2500 से अधिक पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती
वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों की शहर भर में तैनाती रहेगी। तकरीबन 2500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इनमें डीसीपी से लेकर जेसीपी समेत तमाम बड़े अधिकारी भी कार्यक्रम स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखेंगे। वहीं पीएसी बल समेत आर्मी व अन्य पुलिस की कंपनियां भी तैनात रहेंगी। इसके अलावा इंटेलिजेंस भी चौकन्ना रहेगी। वहीं सीसीटीवी से पूरे शहर की कड़ी मॉनीटरिंग भी की जाएगी। ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक न रहे।