हरमनप्रीत कौर और सोफी एक्‍लेस्‍टन का बीच मैदान हुआ जोरदार विवाद, BCCI ने भारतीय क्रिकेटर को दी कड़ी सजा

मुंबई इंडियंस की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर और यूपी वॉरियर्स की ऑलराउंडर सोफी एक्‍लेस्‍टन के बीच गुरुवार को डब्‍ल्‍यूपीएल 2025 के 16वें मैच में जमकर घमासान हुआ। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि अंपायर्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

लखनऊ में खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स की पारी के 19वें ओवर में यह घटना हुई। अंपायर अजितेश अरगल ने हरमनप्रीत कौर को जानकारी दी कि धीमी ओवर गति के कारण आखिरी ओवर में वह केवल तीन फील्‍डर्स को घेरे के बाहर तैनात कर सकती हैं।

इस वजह से बढ़ गया मामला

इस बात से हरमनप्रीत कौर थोड़ा गुस्‍सा हुईं और अंपायर से बातचीत करने लगीं। कीवी ऑलराउंडर एमिलिया कर भी अपने कप्‍तान के समर्थन में अंपायर से बातचीत करने खड़ी हुईं। तब सोफी एक्‍लेस्‍टन भी अंपायर के पास पहुंच गईं और अपनी राय देने लगी।

हरमनप्रीत कौर को सोफी एक्‍लेस्‍टन की इस मामले में भागीदारी रास नहीं आई। तब मुंबई इंडियंस की कप्‍तान ने सोफी एक्‍लेस्‍टन को कुछ सुना दिया। पलटकर सोफी ने भी जवाब दिया और दोनों महिला क्रिकेटर्स के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।

हरमनप्रीत कौर को मिली सजा
यह मामला बढ़ रहा था कि मैदानी अंपायर्स ने हस्‍तक्षेप करके स्थिति नियंत्रित की। हालांकि, हरमनप्रीत कौर को इस विवाद का खामियाजा भुगतना पड़ा क्‍योंकि बीसीसीआई ने उन्‍हें डब्‍ल्‍यूपीएल आचार संहिंता के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया।
हरमनप्रीत कौर ने आर्टिकल 2.8 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध को स्‍वीकार किया, जिसका संबंध मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताने से है।

मुंबई इंडियंस जीता
बहरहाल, मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स को 9 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से मात दी। यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

मुंबई इंडियंस की यह छह मैचों में दूसरी जीत रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं, यूपी वॉरियर्स की यह सात मैचों में पांचवीं हार रही और वो प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *