हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) की ओर से हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट (HTET 2025 Result) जल्द ही जारी किये जाने की उम्मीद है। रिजल्ट से पहले बोर्ड की ओर से की ओर से उम्मीदवारों की सुविधा के लिए राज्य के सभी 22 जिलों में 25 और 26 अगस्त को बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई थी, एग्जाम में शामिल होने के लिए यह अनिवार्य प्रक्रिया थी।
HBSE की ओर से अब जल्द ही रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी किया जा सकता है। नतीजे जारी होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से परिणाम की जांच कर पाएंगे।
इन डेट्स में हुई थी परीक्षा
हरियाणा बोर्ड की ओर से हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन 30 एवं 31 जुलाई 2025 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। 30 जुलाई को लेवल III (PGT) परीक्षा का आयोजन हुआ था। 31 जुलाई को लेवल 1 व 2 का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया गया था। इस परीक्षा में लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसके बाद बोर्ड की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी जिस पर 3 अगस्त तक आपत्तियां ली गई थीं। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है।
इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे परिणाम
हरियाणा टीईटी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
अब स्क्रीन पर स्कोरकार्ड ओपन हो जायेगा जिसे आप चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर पाएंगे।
फाइनल आंसर की भी हो सकती है जारी
नतीजे जारी होने के साथ ही हरियाणा बोर्ड की ओर से एचटीईटी फाइनल उत्तर कुंजी भी जारी की जा सकती है। अंतिम उत्तर कुंजी को ध्यान में रखकर भी अभ्यर्थियों का रिजल्ट तैयार किया जायेगा। ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम होगी और इस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज करने का मौका नहीं दिया जायेगा। रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए परीक्षार्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।