हरियाणा में वीरवार सुबह कई जिलों में झमाझम बरसात हुई। इससे सड़कों पर पानी जमा हो गया और स्कूल-दफ्तर जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।हरियाणा में सुबह से बरसात हो रही है। जींद में 68 एमएम बरसात से गलियां जलमग्न हो गई हैं।
रोहतक में वीरवार सुबह पांच बजे से ही आकाश में घने बादल छाए रहे। सुबह छह बजे के बाद घना अंधेरा छा गया। इसके बाद जोरदार बारिश हुई। बारिश में जर्जर हाल सड़कें वाहन चालकों व राहगीरों की परेशानी बढ़ाने वाली साबित हुई। किसी की कार का टायर गड्ढे में फंस गया तो किसी का दुपहिया वाहन। बरसाती पानी की निकासी नहीं होने से घंटों जलभराव की स्थिति बनी रही। शहर के दिल्ली रोड, सोनीपत रोड, पीजीआई मोड, मॉडल टाउन, तिलकर नगर, प्रेम नगर, आकाशवाणी मोड, बस अड्डा चौक, सुखपुरा चौक, किशनपुरा, शीला बाइपास, जींद बाइपास, माता दरवाजा चौक, हुडा कॉम्पलेक्स, सेक्टर तीन-चार व अन्य इलाकों में बरसाती जमा होने से लोगों को परेशान उठानी पड़ी।
झज्जर और आसपास के क्षेत्र में वीरवार सुबह हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। सुबह 7.30 बजे से हल्की बूंदाबांदी जारी हैं। पिछले कई दिनों से तेज धूप और उमस से लोगों को राहत मिली हैं। दिन में तेज बारिश की आशंका जाहिर की गई हैं। अधिकतम तापमान 30 न्यूनतम 26 डिग्री दर्ज किया गया।
हरियाणा में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज सुबह 7:20 बजे अल्पकालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया। इसके अनुसार, अगले तीन दिनों तक हरियाणा के नूह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, कैथल, यमुनानगर, अंबाला और पंचकुला/चंडीगढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हवाओं और गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है।
जींद में हुडा कार्यालय में भरा पानी, गलियों में ठप हुआ आवागमन
मूसलाधार बारिश ने जींद शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों, गलियों और मकानों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सफीदों रोड स्थित हुडा कार्यालय में भी पानी घुस गया, जिसके कारण कर्मचारियों को कार्यालय के अंदर-बाहर जाने का रास्ता तक नहीं मिल रहा। कार्यालय के कमरों में पानी भरने से महत्वपूर्ण फाइलों के खराब होने का खतरा मंडरा रहा है।
शहर की अर्बन इस्टेट, पटियाला चौक, आउटर कॉलोनी, नरवाना रोड, रानी तालाब, गोहाना रोड, राम कॉलोनी सहित एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों की गलियों में पानी जमा होने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। कई स्थानों पर बाइक और गाड़ियां सड़कों पर बंद होकर खड़ी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 8 बजे तक शहर में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई, और इसके बाद भी बारिश जारी है।
हालांकि, यह बारिश जहां शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बनी है, वहीं किसानों के लिए यह वरदान साबित हो रही है। जिले में धान की फसल सूखने के कारण किसानों पर संकट मंडरा रहा था, लेकिन इस बारिश से धान, कपास, बाजरा जैसी फसलों को काफी लाभ होने की उम्मीद है।स्थानीय प्रशासन से लोगों ने जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।