हरियाणा से लौटे युवक की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के ईटवा वार्ड छह में सोमवार देर शाम एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल युवक की पहचान संजय यादव के पुत्र मनीष कुमार (18) के रूप में हुई। घटना के पीछे बताया जा रहा है कि एक ही गुट के युवकों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गोली चली। गोली मनीष की बांह में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मनीष को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल पहुंचते ही लोग बिना पुलिस को सूचना दिए शव लेकर गांव की ओर निकल गए। घटना की जानकारी मिलते ही गम्हरिया पुलिस सक्रिय हो गई और आरोपियों की तलाश शुरू की। थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि मृतक का शव गांव के पास एक ऑटो से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया।

परिजनों ने बताया कि मनीष अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और हरियाणा में कंपनी में काम करता था। वह करीब 15-20 दिन पहले ही गांव लौटा था। घटना की सूचना मिलते ही उसके माता-पिता हरियाणा से गांव के लिए रवाना हो गए हैं।

ऑटो चालक ने बताया कि वह अस्पताल के बाहर खड़ा था, तभी दो युवकों ने उसे मनीष को इटवा ले जाने के लिए कहा। रास्ते में ही उन्हें पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है। इटवा गांव पहुंचते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कहा कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। घटना की असली वजह और दोषियों की पहचान के लिए पुलिस जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *