19 अगस्त 2025 का राशिफल

मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। व्यापार में कुछ उलझनें बनी रहेगी। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप कहीं घूमने-फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। यदि आपको कोई जिम्मेदारी मिले, तो उसको लेकर आप ढील बिल्कुल ना दें और अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं। आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा। विद्यार्थी किसी खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। ऑनलाइन काम कर रहे लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा।

वृषभ (Taurus)
स्वभाव: धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में बढ़िया रहने वाला है। आपका धन को लेकर हाथ भी खुला रहेगा और धन आगमन के रास्ते भी खुलेंगे, क्योंकि आप बिजनेस के साथ-साथ किसी दूसरे काम की भी तैयारी कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी आंख और कान खुले रखकर काम करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आस पड़ोस में लोगों से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे। संतान के मनमौजी स्वभाव के कारण आपकी उनसे खटपट हो सकती है।

मिथुन (Gemini)
स्वभाव: जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए सेहत में समस्याएं लेकर आएगा। आप यदि किसी बात को लेकर परेशान थे, तो आपकी वह समस्या भी दूर होगी। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। भाई-बहनों से आपकी खूब पटेगी और पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर भी आप एकमत रहेंगे। आप अपने दोस्तों के साथ कुछ सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे। आपकी कोई कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपका मन काफी खुश रहेगा।

कर्क (Cancer)
स्वभाव: भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: सफेद
आज आप उन्नति के राह पर आगे बढ़ेंगे। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे, लेकिन आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। विदेश जाकर व्यापार कर रहे लोगों को कोई अच्छा मौका मिलेगा। आप अपनी संतान की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों की सैलरी में इंक्रीमेंट हो सकता है। आपको कुछ अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा।

सिंह राशि (Leo)
स्वभाव: आत्मविश्वासी
राशि स्वामी: सूर्य
शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। व्यापार में आपकी किसी योजना को लेकर आप परेशान थे, तो वह भी आपको बेहतर लाभ देगी। आप किसी के साथ पार्टनरशिप में हाथ मिला सकते हैं। वैवाहिक जीवन में नयापन आएगा, जिससे आप पुरानी समस्याओं को भूलकर आगे बढ़ेंगे। आपका रिश्ता और मजबूत होगा, लेकिन आपकी किसी बात को लेकर माताजी से आपकी झड़प हो सकती है, जिससे रिश्ते में कड़वाहट बढे़गी।

कन्या (Virgo)
स्वभाव: मेहनती
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: गुलाबी
आज का दिन आपके लिए कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामले में सफलता दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आप अपने धन का खास ख्याल रखें। यदि आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिले, तो आपको उसमें भी ध्यान देना होगा। आपको भगवान की भक्ति में खूब मन लगेगा और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको अपनी जल्दबाजी के कारण कार्यक्षेत्र में कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपके बॉस को आपके दिए गए सुझाव पसंद आएगा। आपके प्रमोशन के बाद भी आगे बढ़ सकते हैं।

तुला (Libra)
स्वभाव: संतुलित
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके कामों में कुछ नयी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं, जिन्हें आप भाई व बहनों की मदद से मिलकर दूर करेंगे। आपकी जल्दबाजी की आदत के कारण समस्याएं बढ़ेंगी। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

वृश्चिक (Scorpio)
स्वभाव: रहस्यमय
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। आपका कोई पारिवारिक मामला आपको टेंशन दे सकता है। आपकी कुछ नया काम करने की इच्छा जागृत हो सकते हैं। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाने से बचना होगा। आप मौज मस्ती के मूड में रहेंगे, जिससे आप अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। लापरवाही आपकी समस्याओं को बढ़ा सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है।

धनु (Sagittarius)
स्वभाव: दयालु
राशि स्वामी: गुरु
शुभ रंग: आसमानी
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। राजनीति में कार्यरत लोगों की किसी बड़े नेता से मुलाकात होगी, जिससे उनके छवि और निखरेगी। आप कार्यक्षेत्र में किसी पॉलिटिक्स का हिस्सा ना बने, नहीं तो इससे आपके विरोधी बढ़ेंगे और पारिवारिक रिश्ते में भी कड़वाहट खड़ी हो सकती है।

मकर (Capricorn)
स्वभाव: अनुशासित
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: गोल्डन
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको परिवार में बुजुर्गों का पूरा साथ मिलेगा, उनके आशीर्वाद से आप अपने कामो में आगे बढ़ेंगे और सिंगल लोगों की उनके साथी से मुलाकात हो सकती है। आप दोनों एक दूसरे को बेहतर जानने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देंगे।

कुंभ ( Aquarius)
स्वभाव: मानवतावादी
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: नीला
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती भरा रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप अपने खर्चों को लेकर थोड़ा योजना बनाकर चलें। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं और आप अपने किसी पुराने लेनदेन को लेकर यदि परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगा। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले।

मीन (Pisces)
स्वभाव: संवेदनशील
राशि स्वामी: बृहस्पति
शुभ रंग: पीला
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है, उन्होंने यदि किसी से पार्टनरशिप की थी, तो वह आपके व्यापार में अच्छा खासा ध्यान लगाएंगे, लेकिन आप योजनाओं में बदलाव थोड़ा सोच समझकर करें। आप किसी नए वाहन की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। आप किसी अजनबी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। संतान आपसे पढ़ाई लिखाई को लेकर कोई बातचीत कर सकती है। आपको उनकी टेंशनों को दूर करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *