गुजरात: ASI के बेटे ने तेज कार से कई लोगों को रौंदा

गुजरात के भावनगर में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार कार ने बाइक समेत कई पैदल चलने वाले लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

यह घटना भावनगर के कालियाबिड इलाके की है। शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे तेज स्पीड में SUV चला रहा एक शख्स भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गया और एक के बाद एक कई लोगों को ठोकर मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है।

ASI का बेटा निकला आरोपी
आरोपी शख्स की पहचान 20 वर्षीय हंसराज गोहिल के रूप में हुई है, जो क्राइम ब्रांच में ASI अनिरुद्ध सिंह गोहिल का बेटा है। पुलिस के अनुसार, हंसराज अपने दोस्त के साथ भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहा था। हंसराज सफेद रंग की क्रेटा में सवार था और उसका दोस्त लाल रंग की ब्रीजा कार चला रहा था।

कैसे हुआ हादसा?
हादसे के दौरान हंसराज की कार की स्पीड 120-150 किलोमीटर प्रति घंटे थी। ऐसे में एक बाइक समेत पैदल चलने वाले कई यात्री हंसराज की कार की चपेट में आ गए। बाइक को कार काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई, जिससे कार का टायर फट गया। बाइक सवार दो युवकों को भी गंभीर चोटें आई हैं।

2 लोगों की मौत
वहीं, पैदल चलने वाले 60 वर्षीय चंपाबेन और 30 वर्षीय भार्गव भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को सर टी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हंसराज को हिरासत में ले लिया है। हंसराज के पिता को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने बेटे को बुरी तरह से पीटा और फौरन पुलिस के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *