संसद के मानसून सत्र की शुरुआत पर बोले पीएम मोदी, विपक्ष से की खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को भारत की सैन्य शक्ति का शानदार नमूना बताया।

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने न सिर्फ भारत की रणनीतिक ताकत को दुनिया के सामने ला खड़ा किया, बल्कि यह भी दिखाया कि भारत अपनी सुरक्षा और विश्व शांति के लिए कितना कटिबद्ध है। पीएम मोदी ने इस मौके को देश के लिए गर्व का लम्हा करार दिया।

उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों के आकाओं के ठिकानों को महज 22 मिनट में जमींदोज कर दिया गया।

पीएम ने कहा, “यह ऑपरेशन ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों की ताकत का सबूत है। आज दुनिया भर के लोग भारत के इन हथियारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। मैं जब भी विदेशी नेताओं से मिलता हूं, वे भारत की इस नई सैन्य ताकत की तारीफ करते हैं।”

‘शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कदम रखना ऐतिहासिक’
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अपने सभी मकसद हासिल किए। यह न सिर्फ भारत की सैन्य ताकत, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल भी है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में इस्तेमाल हुए हथियार पूरी तरह स्वदेशी थे, जिसने दुनिया का ध्यान खींचा है। यह भारत की बढ़ती रक्षा क्षमता का प्रतीक है।

इसके साथ ही, पीएम ने अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर कदम रखने को देश के लिए ऐतिहासिक लम्हा बताया। यह उपलब्धि भारत की अंतरिक्ष शक्ति को और मजबूत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *