इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन की ओर से जारी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास केवल दो दिनों का समय है। ऐसे में अगर आपने अभी तक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन नहीं किया है, तो आप तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, आईबीपीएस की ओर से एसओ के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को एक्सटेंड करके 28 जुलाई कर दिया गया है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले ही आवेदन कर लें, ताकि बाद में कोई तकनीकी परेशानी न हो।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा आईबीपीएस की ओर से विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
महत्वपूर्ण जानकारी
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 48,480 रुपये से लेकर 85,920 प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक, संबंधित विषय में स्नातकोत्तर, एलएलबी किया हो।
उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप 850 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रुपये निर्धारित की गई है।
ऐसे करें खुद अप्लाई
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर विजिट करें।
अब वेबसाइट के होम पेज “IBPS PO or IBPS SO” लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक जानकारी को दर्ज करें।
अब सभी आवश्यक जानकारी को भरने के बाद एप्लीकेशन फीस और दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।