राजनाथ सिंह ने 1800 करोड़ की रेल फैक्ट्री का किया भूमि पूजन

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (10 अगस्त, 2025) को मध्य प्रदेश के रायसेन के दशहरा मैदान में देश की पहली रेल और मेट्रो कोच निर्माण इकाई ग्रीनफील्ड रेल कोच निर्माण केंद्र की आधारशिला रखी।

इन जिलों के युवाओं को मिलेगा लाभ

ब्रह्मा परियोजना (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) से भोपाल, रायसेन, सीहोर और विदिशा आदि जिलों को लाभ होगा और हजारों युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। इन जिलों के तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने क्या कहा?

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “सीएम और शिवराज जी ने बताया है कि यह छोटी मोटी सौगात नहीं है बहुत बड़ी है। क्षेत्र के लिए भी और प्रदेश के लिए भी, यह हृदय प्रदेश है। मैं जब यूथ विंग में काम करता था तब शिवराज जी प्रदेश में काम करते थे। बहुत पुराना हमारा रिश्ता है। सिलसिला बहुत पुराना है। मध्य प्रदेश मेहमान नवाजी में बेजोड़ है। कोई भी यहां आए मध्य प्रदेश वासियों से प्रभावित हुए बिना नहीं जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि जो गति यहां विकास की शिवराज जी ने दी थी उसे आगे ले जाने का काम मोहन जी कर रहे हैं। 1800 करोड़ के निवेश के साथ इस परियोजना का शुभारंभ यहां हो रहा है। 5000 नौजवानों को रोजगार मिलेगा। मोहन जी, शिवराज जी इन सबके प्रयास से हुआ है। रक्षा क्षेत्र में जो हो सकेगा उसके लिए मैं सब करूंगा। 18 वर्षों की शिवराज जी की विरासत को आगे बढ़ाने का काम मोहन यादव कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *