दिल्ली विधानसभा में भारत के पहले निर्वाचित अध्यक्ष वीर विट्ठल भाई पटेल के निर्वाचन के 100 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किय जा रहा है। इस आयोजन में 32 राज्यों के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर राजधानी आ रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 24-25 अगस्त को विधानसभा परिसर में भारत के पहले निर्वाचित अध्यक्ष वीर विट्ठल भाई पटेल के निर्वाचन के 100 साल पूरे होने पर 32 राज्यों के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर दिल्ली आ रहे हैं। विधानसभा परिसर में ऑल इंडिया स्पीकर कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे।
आगे कहा कि अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे और 25 अगस्त को समापन ओम बिड़ला करेंगे। उद्घाटन में ज्योतिरादित्य सिंधिया एक डाक टिकट जारी करेंगे। इसमें सभी केंद्रीय मंत्री, दिल्ली सरकार के मंत्री और विधायकों को आमंत्रित किया गया है।
विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसमें चार सेशन होंगे, इसमें चार विषयों पर देशभर स्पीकर्स चर्चा करेंगे। भारत लोकतंत्र की जननी, स्वतंत्रता सेनानियों की विधायिका में हिस्सेदारी, एआई से कैसे विधायिका में बदलाव जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण, गजेंद्र सिंह शेखावत, किरण रिजेजू, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, प्रवेश साहिब सिंह जैसे नेता सभा का नेतृत्व करेंगे।
वहीं आगे कहा कि यहां विधानसभा के इतिहास पर एक प्रदर्शनी भी लगेगी। वेलकम डिनर, 24 अगस्त को लोकसभा स्पीकर डिनर होस्ट करेंगे। 25 अगस्त को उपराज्यपाल राजनिवास में अतिथियों को डिनर होस्ट करेंगे। इस मौके पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बन रही है, उद्घाटन समारोह में उपराज्यपाल इसका उद्घाटन करेंगे।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस विधानसभा के इतिहास पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री में देखने को मिलेगा कि कैसे रॉलेट एक्ट, साइमन कमीशन के विरोध में इस विधानसभा में आवाज उठी, मोहनदास करमचंद गांधी उस समय विधानसभा में रॉलेट एक्ट के खिलाफ बोल रहे थे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार ने विधानसभा में फर्जी फांसी घर दिखाया, लेकिन हम यहां के इतिहास 1911 से अबतक के इतिहास को दिखाने के लिए उस गैलरी को बनाएंगे। इसमें दिल्ली की विरासत और विकास को दिखाएंगे। उन्होंने कहा 24 फरवरी को हमने सपथ लिया था, 24 अगस्त को ठीक छह महीने मे हम दिल्ली की विरासत और विकास का पर्व मनाने जा रहे हैं।