शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा हमला किया। उन्होंने दावा किया कि वह अपनी कैबिनेट के भ्रष्ट मंत्रियों का बचाव कर रहे हैं और सत्ताधारी गठबंध महायुति की सरकार विकास के कामों में लास्ट और भ्रष्टाचार में टॉप पर है।
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक उन मंत्रियों को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाता, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
‘सबूत देने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई’
शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि पार्टी ने पूरे राज्य में इसी तरह के आंदोलनों को चलाया है। वहीं, ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से महायुति के मंत्रियों के भ्रष्ट कामों के बारे में जनता को बताने के लिए कहा। शिवसेना (यूबीटी) सत्तारूढ़ शिवसेना के मंत्री योगेश कदम, संजय शिरसाट, संजय राठौड़ और राकांपा के माणिकराव कोकाटे के इस्तीफे की मांग कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमने उन्हें (सरकार को) सबूत दिए (मंत्रियों के खिलाफ), फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोई डांस बार चला रहा है तो किसी के पास नोटों से भरा बैग मिला है। अब किसी भी जांच की जरूरत नहीं है, फिर भी मुख्यमंत्री मंत्रियों को बर्खास्त नहीं कर रहे हैं।”
‘फडणवीस इन मंत्रियों को क्यों बचा रहे?’
ठाकरे ने दावा किया, “मुझे फडणवीस पर दया आती है। वह इन मंत्रियों को क्यों बचा रहे हैं? भारी बहुमत के बावजूद उनमें उन्हें बर्खास्त करने की हिम्मत नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “महायुति ने महाराष्ट्र को भ्रष्टाचार के मामले में नंबर वन पर पहुंचा दिया है।”