यूपी दरोगा भर्ती में आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट्स को लेकर हो रहा है कन्फ्यूजन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (SI) एवं समकक्ष पदों की सीधी भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों की शंकाओं को दूर करने के लिए अहम सूचना जारी की है।

बोर्ड द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में लिखा है कि भर्ती प्रक्रिया से संबंधित कई अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने को लेकर सवाल पूछे थे, जिनका समाधान अब भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।

आवेदन प्रक्रिया से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्देश
प्रश्न निर्देश
यदि 10वीं और 12वीं का अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र सम्बन्धी अभिलेख पृथक–पृथक उपलब्ध नहीं है यदि अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र अलग–अलग है, तो आवेदन पत्र में अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र दोनों अपलोड करें। यदि एक ही अभिलेख में अंकतालिका और प्रमाण पत्र शामिल है तो ऐसी स्थिति में आवेदन पत्र में अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र के दोनों पृष्ठ एक ही अभिलेख में अपलोड किया जाए।
यदि स्नातक उपाधि उपलब्ध नहीं है स्नातक के अंक तालिका उपलब्ध करना अनिवार्य है। यदि स्नातक उपाधि (डिग्री) उपलब्ध नहीं है तो औपचारिक (प्रोविजनल) स्नातक उपाधि उपलब्ध की जानी चाहिए तथा अभिलेखों के संबंध में शारीरिक परीक्षा के समय उम्मीदवार उपाधि प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
महिला अभ्यर्थी को आरक्षण के लाभ हेतु पिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है महिला अभ्यर्थियों की जाति का निर्धारण उनके पिता पत्र से होता है। इस सम्बन्ध में आदेश संख्या 13/22/16/02/टीईसी-111-07-2/2024, दिनांक 17.12.2014 में संस्थान भारत के अनुसार पिता पत्र से जाति प्रमाणित किया जाता है। महिला अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वह अपना पिता पत्र से जारी प्रमाण पत्र ही अपलोड करना सुनिश्चित करें।

क्या करें अभ्यर्थी?
यदि आपने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन किया है या करने की योजना बना रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप वेबसाइट पर जाकर अपनी शंकाओं का समाधान अवश्य पढ़ें। इससे भविष्य में आवेदन से संबंधित गलतियों से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *