यूपी: बेटी के जन्मदिन पर पिता का कत्ल…

यूपी के मेरठ में रेलवे रोड थाना इलाके के मोहल्ला मछेरान में शुक्रवार रात 11 बजे बेटी का जन्मदिन मना रहे अब्दुल करीम (45) की पड़ोसियों ने लोहे की रॉड और कुर्सियों से हमला कर हत्या कर दी। डीजे आवाज कम करने की कहने पर हुए विवाद में अरोपियों ने वारदात की। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर शाहिद, गैंगस्टर अय्यूब और आबिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की कार्यशैली को लेकर परिजनों में रोष है।

सदर बाजार क्षेत्र के मोरगंज भूसा मंडी में अब्दुल पत्नी और तीन बेटियों और दो बेटों के साथ रहता था। वह परिवार के गुजारे के लिए मजदूरी करता था। शुक्रवार को उसकी बेटी रिम्सा (12) का जन्मदिन था। रात में घर में जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। अब्दुल करीम की हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
स्वतंत्रता दिवस पर बजा रखा था डीजे

किराए के म्यूजिक सिस्टम पर परिवार गाने बजा रहा था। इसी दौरान सामने रहने वाले अय्यूब (40) ने अपने घर में स्वतंत्रता दिवस पर डीजे बजा रखा था। अय्यूब ने डीजे की आवाज तेज कर दी। इससे अब्दुल के घर बज रहे म्यूजिक सिस्टम की आवाज काफी कम हो गई। अब्दुल करीम की हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

म्यूजिक सिस्टम की नहीं आ रही थी आवाज
परिजनों का कहना है कि उन्हें म्यूजिक सिस्टम की आवाज नहीं आ रही थी। अब्दुल ने अय्यूब से अपने डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी और हाथापाई हो गई। आरोप है कि अय्यूब और उसके पुत्र आबिद एवं उसके साथियों ने मिलकर अब्दुल पर हमला कर दिया। लोहे की रॉड और कुर्सियों से उस पर वार किए। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से अब्दुल बेहोश होकर गिर गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे। क्षेत्र के लोगों ने शाहिद को पकड़ लिया और जमकर पीटा।बाद में पुलिस ने उसे लोगों से छुड़ाया और थाने ले गई। अब्दुल को प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्र में तनाव, पुलिस की तैनात
बेटी के जन्मदिन पर पिता की हत्या से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसके चलते मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। रेलवे रोड और सदर बाजार पुलिस ने सबूत एकत्र कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अब्दुल के साले वसीम ने शाहिद और उसके भाई चांद व चमन और साथी अय्यूब व उसके पुत्र आबिद के खिलाफ तहरीर दी।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि डीजे की आवाज कम करने की कहने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड और कुर्सी बरामद की गई है। चांद और चमन की तलाश में दबिश दी जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शव देख पत्नी और बहन हुई बेहोश
अब्दुल करीम को जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया तो परिजनों का रोते हुए बुरा हाल हो गया। पत्नी शमा और बहन शबनम रोते हुए बेहोश हो गई। बेसुध हुए बेटे फैसल, एहतेशाम, अबूजर और बेटी रिम्सा व नाबिया को लोगों ने किसी तरह संभाला।

कप्तान से मिलेंगे गुस्साए परिजन
केस दर्ज कराने वाले वसीम का आरोप है कि शाहिद और उसके भाई स्मैक की तस्करी करते हैं। आए दिन ये लोग किसी न किसी से झगड़ा करते हैं। ब्लेड मारकर लोगों को घायल कर देते हैं। पुलिस के कड़ी कार्रवाई न करने पर क्षेत्र में आरोपियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पुलिस के मुताबिक शाहिद के खिलाफ सदर और रेलवे रोड थाने में सात मुकदमे, अय्यूब के खिलाफ गैंगस्टर समेत छह और आबिद के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि पुलिस ने तहरीर बदलवाकर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *