भारत की तरफ दोस्ती का हाथ और PAK को पनडुब्बी…

चीन की ओर से पाकिस्तान की सैन्य ताकत को लगातार मजबूत बनाने की कोशिश की जा रही है। चीन ने एलान किया है कि पाकिस्तान को आठ हंगोर-श्रेणी की पनडुब्बियां देना वाला है। आठ में से तीन पनडुब्बियां चीन ने पाकिस्तान को सौंप दिया है। ड्रैगन लगातार पाकिस्तान नौसेनिक ताकत बढ़ा रहा है।

इससे पहले पाकिस्तान के लिए बनाई जा रही आठ पनडुब्बियों में से दूसरी पनडुब्बी इस वर्ष मार्च में सौंपी गई थी। इन पनडुब्बियों को पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह के साथ-साथ हिंद महासागर में तैनात किया है।

पाकिस्तान के उप नौसेना प्रमुख परियोजना-2 वाइस एडमिरल अब्दुल समद ने कहा कि हंगोर श्रेणी की पनडुब्बी के अत्याधुनिक हथियार और उन्नत सेंसर क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को बनाए रखने और समुद्री स्थिरता सुनिश्चित करने में सहायक होंगे।

चीन की रहमो करम पर टिकी PAK की सैन्य ताकत
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने पाकिस्तान के 81 प्रतिशत से ज्यादा सैन्य उपकरणों की आपूर्ति की।

SIPRI डेटाबेस के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में पाकिस्तान के कुछ प्रमुख ऑर्डरों में देश का पहला जासूसी जहाज, रिजवान; 600 से ज्यादा VT-4 युद्धक टैंक और 36 J-10CE 4.5-पीढ़ी के लड़ाकू विमान शामिल हैं। चीन ने 2022 में पाकिस्तानी वायु सेना को बहुउद्देशीय J-10CE लड़ाकू विमानों की पहली खेप भेजी थी।

बता दें कि जल्द ही चीनी विदेश मंत्री वांग यी, सोमवार को भारत पहुंच रहे हैं। बता दें कि ट्रंप द्वारा भारत और चीन पर टैरिफ लगाए जाने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में गरमाहट बढ़ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *