आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा नीट पीजी 2025 एग्जाम आयोजन 3 अगस्त को देशभर के 301 शहरों के 1052 परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। इस बार एग्जाम के लिए 2.42 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। अब इन सभी उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। एनबीईएमएस की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक NEET PG 2025 Result ऑनलाइन माध्यम से 3 सितंबर 2025 को जारी किया जाना प्रस्तावित है।
रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद जारी होगा स्कोरकार्ड लिंक
नीट पीजी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर पीडीएफ फॉर्मेट जारी जारी किया जायेगा जिसमें उम्मीदवारों की रैंक सहित अन्य डिटेल दर्ज होगी। रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद एनबीईएमएस की ओर से स्कोरकार्ड का लिंक एक्टिव किया जायेगा। इसके बाद आप लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
ऐसे चेक कर पाएंगे नतीजे
स्टेप 1: नीट पीजी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर आपको Public Notice में Result of NEET-PG 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसमें आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अब एक नया पीडीएफ ओपन होगा जिसे आप डाउनलोड करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
स्टेप 5: पीडीएफ में उम्मीदवारों का एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर, पर्सेंटाइल और रैंक दर्ज है।
काउंसिलिंग शेड्यूल स्कोरकार्ड जारी होने के बाद होगी शुरू
एनबीईएमएस की ओर से नीट पीजी स्कोरकार्ड जारी होने के बाद काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जायेगा। अनुमान के मुताबिक काउंसिलिंग 20 सितंबर के आस पास स्टार्ट की जा सकती है।नीट पीजी परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी एमडी/ एमएस/ पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी पाठ्यक्रम, प्रत्यक्ष 6 वर्षीय डीआरएनबी पाठ्यक्रम और एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रम में एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी सीटों, डीम्ड एवं सेंट्रल यूनिवर्सिटी की 100 फीसदी सीटों पर ऑल इंडिया ओपन DNB की 100 फीसदी सीटों पर एडमिशन प्रदान किया जायेगा। एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।