बिहार चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों ने SIR और ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बीते दिन चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को 7 दिन के भीतर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था। वहीं, अब विपक्ष नया दांव चलते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।
कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद नासीर हुसैन ने भी इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पार्टी सभी लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करने को तैयार है। अगर जरूरत पड़ी तो महाभियोग प्रस्ताव भी लाया जाएगा।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हुसैन ने कहा-
अगर जरूरत पड़ी तो हम संविधानिक नियमों के तहत सभी तरीकों का इस्तेमाल करेंगे। अभी तक हमने महाभियोग पर बात नहीं की है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर हम कुछ भी कर सकते हैं।
CEC ने दिया है 7 दिन का समय
दरअसल बीते दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने विपक्ष के ‘वोट चोरी’ समेत सभी आरोपों को झूठा करार दिया था। उनका कहना था कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास इन आरोपों से जुड़े सबूत हैं, तो सभी सबूतों के साथ 7 दिन के भीतर चुनाव आयोग में हलफनामा दाखिल करें या फिर लोगों को गुमराह करने के लिए माफी मांगे।
राहुल गांधी ने क्या कहा?
CEC के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांग रहा है, लेकिन जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने उनपर यही आरोप लगाए थे, तो चुनाव आयोग ने उनसे हलफनामा दाखिल करने को क्यों नहीं कहा?”