सरवई संकुल के अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला खड़ेहा के बच्चों का भविष्य इन दिनों संकट में है। यहां की माध्यमिक शाला में चपरासी सहित चार लोग पदस्थ किए गए थे, जिनमें से चापरासी सहित प्रभारी शिक्षक को सरवई के हायर सेकेंडरी स्कूल भेज दिया गया, जबकि इसके लिए विभाग का कोई आदेश नहीं था। अब शाला एक शिक्षकीय होने से बच्चों का भविष्य संकट में है।
माध्यमिक शाला खड़ेहा के उच्च श्रेणी शिक्षक सुरेश कुमार द्विवेदी 18 दिसंबर 2023 को अपनी उपस्थिति देकर 2 वर्ष से शाला से लापता हैं। इसके अलावा शाला में पदस्थ चारासी सियाराम केवट भी संकुल कार्यालय सरवई में अपनी सेवाएं दे रहा है, जिसकी वजह से स्कूल में साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरीके से चरमरा गई हैं।
संकुल प्राचार्य से शिक्षकों द्वारा कई बार व्यवस्था बनाए जाने की बात कही जाने पर प्राथमिक शिक्षक जितेंद्र कुमार को भेजा गया, जबकि उनकी पोस्टिंग शासन की प्राथमिक शाला देवेंद्र नगर जन शिक्षा केंद्र मह्याबा में है। यहां पर एक बात और गौर करने लायक है कि सुरेश कुमार द्विवेदी शाला में अनुपस्थित रहने के बावजूद उनका वेतन बराबर शासकीय माध्यमिक शाला खड़ेहा से ही निकल जा रहा है।