Asia Cup से पहले BCCI ने इस दिग्गज को बाहर निकाला

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की मालिश करने वाले दिग्गज राजीव कुमार से नाता तोड़ लिया है। राजीव कुमार एक दशक से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया का हिस्सा थे। वह हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ भी गए थे, लेकिन अब उन्हें नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया। इसकी जानकारी खुद राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए दी।

BCCI ने 15 साल पुराने टीम मेंबर से तोड़ा नाता
दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले टीम इंडिया (Team India) को लेकर बड़ी खबर सामने आई। टीम इंडिया के साथ 15 साल से जुड़े सपोर्ट स्टाफ राजीव कुमार को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। एशिया कप के दौरान अब राजीव टीम के साथ नजर नहीं आएंगे।बता दें कि जब भारतीय खिलाड़ी मैच खेलने के बाद थके होते थे तो राजीव (Rajeev Kumar) अपनी मालिश के जरिए खिलाड़ियों की थकान को दूर करते थे। वह 15 खिलाड़ियों की टीम में एक जाना पहचाना चेहरा थे। राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की जानकारी देते हुए लिखा,

“भारतीय क्रिकेट टीम की एक दशक (2006-2015) तक सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात रही। इस अवसर के लिए भगवान का धन्यवाद, मैं दिल से आभारी हूं और आगे की राह को लेकर उत्साहित हूं।”

खिलाड़ियों के लिए सपोर्ट स्टाफ से बढ़कर थे
भारतीय टीम के खिलाड़ियों और फैंस के लिए राजीव कुमार सिर्फ एक सपोर्ट स्टाफ से कहीं बढ़कर थे। हमेशा अपने ट्रेडमार्क मुस्कान के साथ दिखाई देने वाले कुमार मैदान के किनारे हमेशा मौजूद रहते थे और जरूरत पड़ने पर तुरंत कदम बढ़ा देते थे।दिन का खेल खत्म होने के बाद खिलाड़ी सबसे पहले उन्हीं के पास जाते थे, ताकि थकी और अकड़ी हुई मांसपेशियों को आराम मिल सके और वे जल्दी रिकवर कर सकें। उनकी जिम्मेदारियां सिर्फ मसाज थैरेपी तक सीमित नहीं थीं।

वे खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक्स, प्रोटीन शेक्स और हाइड्रेशन मिक्स भी तैयार करते थे, जो हर खिलाड़ी की जरूरत के हिसाब से अलग होते थे। मैदान पर उनकी मौजूदगी भी उतनी ही अहम थी, क्योंकि वे बाउंड्री के पास तैनात रहकर बॉल्स को समेटते थे ताकि खिलाड़ी तरोताजा रहें और ओवर रेट भी नियंत्रण में बना रहे।

एशिया कप का होने जा रहा आगाज
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के बाद फिलहाल ब्रेक पर है और अब वह 9 सिंतबर से यूएई में होने वाले एशिया कप में खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी।भारत का इस टूर्नामेंट में पहला मैच 10 सितंबर को होगा। इस टूर्नामेंट के लिए हाल ही में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की गई थी। शुभमन गिल इस टीम के उपकप्तान नियुक्त किए गए हैं। वहीं,14 सितंबर को भारत का सामना पाकिस्तान से होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *