R Ashwin ने CSK की वजह से अचानक IPL को कहा अलविदा

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 27 अगस्त को आईपीएल से संन्यास का एलान किया। 38 साल के अश्विन ने अचानक एक्स पर रिटायरमेंट की जानकारी देते हुए कहा कि वह अब दुनियाभर की टी-20 लीग में घूम-घूमकर खेलने के लिए तैयार हैं।

अचानक रिटायरमेंट के उनके फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। ऐसा ही कुछ उन्होंने पिछले साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास लिया था। अब आईपीएल को अलविदा कहने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि क्या सीएसके और अश्विन के बीच सबकुछ सही नहीं था?

R Ashwin ने अचानक क्यों IPL से लिया संन्यास?
दरअसल, आर अश्विन ने आईपीएल में डेब्यू सीएसके की टीम की तरफ से किया था। साल 2009 में सीएसके के लिए उन्होंने अपना आईपीएल का पहला मैच खेला था। वहीं, उनके आईपीएल का सफर भी सीएसके के साथ ही अंत हुआ।

अपने आईपीएल करियर में अश्विन ने सीएसके, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम के लिए खेला, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के जरिए ये कयास लगाए जा रहे थे कि अश्विन को आईपीएल 2026 से पहले सीएसके बाहर कर देगी और संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेड करने पर चर्चा थी।

क्या R Ashwin और CSK के बीच हुई लड़ाई?
दरअसल, आर अश्विन (R Ashwin IPL Retires) हमेशा ही अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया था कि युवा बैटर डेवाल्ड ब्रेविस की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सीएसके ‘एक्ट्रा पैसे’ देने को तैयार थी, जिसके बाद विवाद छिड़ गया था।

उनका कहना था कि ब्रेविस (Dewald Brevis IPL) को खरीदने के लिए अन्य फ्रेंचाइजी टीमों ने भी रुचि दिखाई थी, लेकिन सीएसके ने एजेंट्स से बात करके उन्हें ज्यादा फीस ऑफर किया, जिसके बाद डील पक्की हुई। उनके इस बयान के बाद पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम को सफाई देनी पड़ी थी।

सीएसके (CSK) ने बयान में कहा था कि गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने के बाद नियमों के तहत ही डेवाल्ड ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया। गुरजपनीत को नीलामी में 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और ब्रेविस को भी उतनी ही रकम दी गई।

इसके बाद अश्विन का भी रिएक्शन सामने आया था। उन्होंने कहा था,
“पुराने वीडियो में मेरा इरादा ब्रेविस की बल्लेबाजी के बारे में बात करना था, ना कि उनके आईपीएल अनुबंध से जुड़ी रकम के बारे में। हमें यह समझना होगा कि आईपीएल में खेलने वाले हर खिलाड़ी का फ्रेंचाइजी और इस लीग के साथ एक अनुबंध होता है। मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। असल में मैंने सिर्फ ब्रेविस की शानदार बैटिंग पर बात की थी। आजकल एक बयान या हेडलाइन से ही खबरें बनाई जाती हैं। सीएसके ने जो स्पष्टीकरण दिया, वो जरूरी था, क्योंकि बहुत से लोगों को संदेह था। सच ये है किसी ने कोई गलती नहीं की है।”

IPL 2026 से पहले ट्रेड अफवाहों में भी नाम
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आर अश्विन (R Ashwin News) को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उनके लिए एक इमोशनल ‘होमकमिंग’ जैसा पल था, क्योंकि उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत सीएसके की टीम के जरिए ही की थी, लेकिन 2025 सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा, जहां उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट ही लिए।

यह पहला मौका था जब उन्होंने किसी सीजन में 12 से कम मैच खेले। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्होंने सीएसके से अपने फ्यूचर को लेकर बात की है। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके अनुसार, आईपीएल 2026 के लिए अश्विन को ट्रेड किया जाएगा। हालांकि, अभी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि क्यों अश्विन ने आईपीएल को अलविदा कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *