मध्य प्रदेश: छह घंटे से कीचड़ में पड़ा था शव, पुलिस उठाने पहुंची तो अचानक खड़ा हो गया सरपंच

सागर जिले की खुरई देहात थाना पुलिस को एक मामले ने हैरान कर दिया। पुलिस की टीम जिसे लाश समझकर शव वाहन के साथ उठाने के लिए पहुंची थी, कीचड़ में पड़ा वह शख्स अचानक पुलिस के सामने उठकर खड़ा हो गया और कहा- ‘मैं तो जिंदा हूं’।

हैरान करने वाला यह मामला शनिवार दोपहर करीब 3 बजे का है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम धनोरा और बनखिरिया के बीच सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश कीचड़ में उलटी पड़ी है। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी हुकुम सिंह पुलिस बल और शव वाहन लेकर मौके पर पहुंचे। करीब छह घंटे से शव पड़े होने के कारण मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही ग्रामीणों की मदद से लाश उठाने की कोशिश की। कीचड़ में पड़ा शख्स खड़ा हो गया और कहने लगा मैं मरा नहीं हूं, जिंदा हूं। यह देखकर पुलिस और वहां मौजूद लोग भी कुछ देर के लिए हैरान हो गए।

पुलिस के अनुसार, कीचड़ में पड़ा व्यक्ति ग्राम बाढ़ोली पंचायत का सरपंच भरत कोरी था, जो बहुत ज्यादा शराब के नशे में था। उसने बताया कि वह बाइक से उतरकर सड़क किनारे बाथरूम करने गया था, इस दौरान कीचड़ में गिर पड़ा। शराब के नशे में पड़े होने के कारण वह उठ नहीं सका। जांच अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि गनीमत रही कि लोगों की सूचना पर समय रहते पुलिस पहुंच गई। नहीं तो कीचड़ में उलटे पड़े होने के कारण सांस रुकने से उसकी मौत भी हो सकती थी। पुलिस ने चेहरा धुलवाकर उसे छोड़ दिया है, साथ ही फिर इतनी शराब नहीं पीने की हिदायत भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *