एशिया कप T20 में अब तक 2 बल्‍लेबाजों ने ही ठोके हैं शतक

Asia Cup T20 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्‍तान का सामना हांगकांग से होगा। वहीं भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई से टकराएगी। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 9 से 28 सितंबर तक होने वाले इस इवेंट के सभी मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम और दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

अब से कुछ घंटों बाद ही एशिया कप 2025 का आगाज हो जाएगा। पहले मुकाबले में अफगानिस्‍तान का सामना हांगकांग से होगा। वहीं भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 9 से 28 सितंबर तक होने वाले इस इवेंट के सभी मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम और दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

तीसरी बार टी20 फॉर्मेट में होगा
यह तीसरा मौका है जब एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2016 में पहली बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। इसके बाद 2022 में यह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेला गया था। एशिया कप टी20 फॉर्मेट में अब तक 2 शतक ही लगे हैं। खास बात यह है कि एक सेंचुरी भारतीय बल्‍लेबाज ने तो दूसरी पाकिस्‍तानी बैटर ने जड़ी है। इतना ही नहीं इस सैकड़े में एक खास समानता भी है।

विराट ने लगाया था शतक
एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर शतक लगाया था। कोहली ने 61 गेंदों पर 122 रन की नाबाद पारी खेली थी। 200 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी करने वाले विराट ने 12 चौके और 6 छक्‍के लगाए थे। यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का इकलौता शतक भी है। इस शतक के बाद कोहली की फॉर्म में वापसी हुई थी।

बाबर ने भी बनाए थे 122 रन
एशिया कप 2016 में हांगकांग के बाबर हयात ने सेंचुरी ठोकी थी। ओमान के विरुद्ध मुकाबले में बाबर ने 60 गेंदों का सामना किया था और 122 रन बना दिए थे। हयात ने अपनी इस पारी में 9 चौकों के साथ ही 7 छक्‍के भी जड़े थे। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।

एशिया कप टी20 में सबसे ज्‍यादा रन
विराट कोहली: 429 रन
मोहम्‍मद रिजवान: 281 रन
रोहित शर्मा: 271 रन
बाबर हयात: 235 रन
इब्राहिम जादरान: 196 रन

एशिया कप की विनर टीम और फॉर्मेट
1984: भारतीय टीम (वनडे)
1986: श्रीलंका टीम (वनडे)
1988: भारतीय टीम (वनडे)
1990-91: भारतीय टीम (वनडे)
1995: भारतीय टीम (वनडे)
1997: श्रीलंका टीम (वनडे)
2000: पाकिस्तान टीम (वनडे)
2004: श्रीलंका टीम (वनडे)
2008: श्रीलंका टीम (वनडे)
2010: भारतीय टीम (वनडे)
2012: पाकिस्तान टीम (वनडे)
2014: श्रीलंका टीम (वनडे)
2016: भारतीय टीम (टी20)
2018: भारतीय टीम (वनडे)
2022: श्रीलंका टीम (टी20)
2023: भारतीय टीम (वनडे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *