पंजाब सरकार के सेहत विभाग द्वारा हाल ही में एस.एम.ओ. से पदोन्नत हुए 10 अधिकारियों की नई नियुक्तियां की गई हैं। सेहत विभाग के प्रमुख सचिव राहुल कुमार द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार
डा. संजीव भगत सिविल सर्जन, कपूरथला
डा. बलवीर कुमार सिविल सर्जन, होशियारपुर
डा. स्वर्णजीत धवन सिविल सर्जन, अमृतसर
डा. मनदीप मंडेल डिप्टी डायरैक्टर, मुख्य कार्यालय चंडीगढ़
डा. स्वप्नजीत कौर डिप्टी डायरैक्टर, पी.एच.एस.सी. मोहाली
डा. मनदीप कंवल मैडिकल सुप्रीडेंट, ई.एस.आई.अस्पताल अमृतसर
डा. चारु सिंगला मुख्य कैमिकल एगज़ामिनर, खरड़
डा. तारकजोत सिंह मैडिकल सुपरिंटैंडैंट, सिविल अस्पताल जालंधर
डा. नमिता घई मैडीकल सुपरिंटैंडैंट, सिविल अस्पताल जालंधर
डा. हरिंदर कुमार शर्मा सिविल सर्जन, मानसा नियुक्त किए गए हैं।