उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते युवती अपने मौसेरे भाई के साथ घर से चली गई। इससे खफा होकर युवती का पिता अपने साढ़ू के बड़े बेटे रिजवान (26) को घर से ले गया और मंगलवार रात चाकू से गोदकर सड़क पर फेंक दिया। उपचार के दौरान मेरठ में घायल रिजवान की मौत हो गई। पुलिस हत्यारोपी की तलाश में जुटी है।
मंगलवार रात करीब 12 बजे बिजनौर-मंडावर मार्ग से गजरौला की तरफ जाने वाले रास्ते पर किरतपुर के मोहल्ला जाटान का रहने वाला रिजवान उर्फ राजा लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। पुलिस ने घायल रिजवान को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक की मां ताहिरा पत्नी सरफराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई। ताहिरा ने बताया कि दिल्ली में रहने वाली उसकी बहन शाकरा का पति अनीस कुरैशी सोमवार दोपहर 11 बजे किरतपुर आया। जो कि उसके बेटे रिजवान उर्फ राजा को अपने संग ले गया और उसकी हत्या कर दी।
मौसेरे भाई गुफरान के साथ घर से कहीं चली गई अनीस की बेटी
ताहिरा ने बताया कि चार दिन पहले अनीस कुरैशी की बेटी अपने मौसेरे भाई गुफरान के साथ घर से कहीं चली गई। इसके बाद अनीस अपनी रिश्तेदारी में किरतपुर पहुंचा, गुफरान के बड़े भाई रिजवान को अपने संग ले गया। कहा कि दोनों को तलाश करना है।
मौसा ने की रिजवान की हत्या
रिजवान दो दिनों तक अपने छोटे भाई और उसकी प्रेमिका अपनी मौसेरी बहन को तलाश करवाता रहा। जिनके नहीं मिलने पर किसी अन्य के साथ मिलकर मौसा ने रिजवान की हत्या कर दी। बुधवार शाम रिजवान का शव मेरठ से घर पहुंचा तो परिवार में मातम छा गया।
होटल पर रोटी बनाता था रिजवान
रिजवान किरतपुर में ही एक होटल पर रोटी बनाने का काम करता था, जिसकी करीब डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। रिजवान अपने पीछे दो महीने की बेटी और पत्नी समेत पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गया है।
शरीर में 15 जगह किया चाकू से वार
छोटा भाई मोहब्बत की खातिर अपनी मौसेरी बहन को संग ले गया, जिसकी सजा रिजवान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल मौसा ने रिजवान पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। चिकित्सकों का दावा है कि उसके शरीर में करीब 15 जगहों पर चाकू घोंपा गया था।
बिजनौर मेडिकल अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि रिजवान के शरीर पर आधा दर्जन से अधिक घाव बने हुए थे। उसे बेहद नाजुक हालत में अस्पताल में लाया गया था। बता दें कि दो दिनों से अपने मौसा के संग घूमकर रिजवान भाई और मौसेरी बहन को तलाश करवा रहा था। दोनों नहीं मिले तो मौसा अनीस कुरैशी निवासी मोहल्ला जाब्तागंज नजीबाबाद हाल निवासी दिल्ली ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिजवान पर चाकू से हमला कर दिया।
सूत्रों का दावा है कि जिस पर समय रिजवान पर चाकू से हमला किया जा रहा था तो किसी राहगीर ने देख लिया। ऐसे में हत्या का आरोपी अपनी कार भी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। जिस जगह पर रिजवान पुलिस को लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था, उस जगह पर गजरौला अचपल के रास्ते पर आरोपियों की लाल रंग की कार भी खड़ी मिली। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।
जान से मारने की धमकी दे चुका था आरोपी
लड़की के प्रेमी के चले जाने के बाद ही आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। रिजवान की मां ने बताया कि उसके बहनोई ने धमकी दी थी कि उसकी लड़की को ले जाने वाले को वह नहीं छोड़ेगा। इसके बाद वह किरतपुर आया और रिजवान से कहा कि वह उसके भाई को नहीं मारेगा, बस उसकी बेटी को तलाश करवा दे।