बहाने से बुलाकर जीजा को दी भयानक मौत, बंगले में दफनाया शव

एसडीओपी पूजा शर्मा और बिलकिसगंज थाना प्रभारी संदीप मीणा ने बताया कि सीहोर जिले के बिलकिसगंज का रहने वाला 32 वर्षीय मछली ठेकेदार मो. अफरोज 14 सितंबर की रात अचानक घर नहीं लौटा। परिजनों को चिंता हुई और उसके भाई अजहर ने अगले दिन थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए जांच शुरू की। अफरोज की तलाश के दौरान जो खुलासे सामने आए, उन्होंने पूरे इलाके को हिला दिया।

खून के धब्बों ने खोला राज
तलाश में जुटी पुलिस को अफरोज की मोटरसाइकिल बड़झिरी के आमला रोड जंगल में मिली। बाइक पर खून के धब्बे थे, जिसने पुलिस को हिंसक वारदात की ओर इशारा कर दिया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो फुटेज में एक युवक बाइक ले जाता नजर आया। यह सुराग पुलिस के लिए बेहद अहम साबित हुआ।

रिश्तों की उलझी गुत्थी
पुलिस ने पड़ताल की तो युवक की पहचान भोपाल निवासी इब्राहिम खान के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि इब्राहिम की शादी बड़झिरी निवासी कल्लू खां की पोती सानिया से तय थी। वहीं, अफरोज उसी परिवार की बड़ी पोती साहिबा का पति था। इस पारिवारिक रिश्ते ने कहानी को और उलझा दिया। पुलिस ने जब सानिया से पूछताछ की तो उसने जो बताया वह किसी खौफनाक फिल्मी कहानी से कम नहीं था।

साली का सनसनीखेज इकबाल
सानिया ने कबूल किया कि उसका जीजा अफरोज पिछले दो साल से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। वह उसकी शादी इब्राहिम से होने का विरोध करता और धमकाता था कि अगर किसी और से शादी की तो उसे खत्म कर देगा। परेशान सानिया ने अपने प्रेमी इब्राहिम संग मिलकर अफरोज को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।

फार्म हाउस बना खौफ का गवाह
14 सितंबर की रात सानिया ने अफरोज को बड़झिरी के बंगले पर बुलाया। जैसे ही अफरोज उससे बात करने लगा, तभी पीछे से छिपकर आए इब्राहिम ने बका से अफरोज के सिर पर वार कर दिया। अफरोज जमीन पर गिर पड़ा और फिर गले पर हमला होते ही वहीं तड़पकर दम तोड़ दिया। दोनों ने मिलकर शव को बंगले के पीछे गड्ढा खोदकर दफना दिया और मोबाइल फोन फेंककर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

पुलिस की पैनी नजर से टूटी चाल
सानिया को 19 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, लेकिन इब्राहिम फरार हो गया। पुलिस ने लगातार दबिश दी और आखिरकार 27 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर इब्राहिम को भोपाल के बीएचईएल के खंडहर क्वार्टर्स से धर दबोचा। इस तरह एक त्रिकोणीय रिश्ते की खतरनाक परिणति का राज पूरी तरह खुला। यह वारदात रिश्तों के बिगड़ने और अंधे प्रेम के अंजाम की भयावह तस्वीर बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *