आज आजम से मिलने रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव सपा नेता आजम खान से मिलने के लिए रामपुर जाएंगे। वह चार्टड विमान से लखनऊ से रवाना होंगे।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां से मिलने रामपुर जाएंगे। वे चार्टर प्लेन से बरेली के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर वहां से कार से रामपुर जाएंगे। अखिलेश के कार्यक्रम के मद्देनजर जहां बरेली और रामपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है, वहीं दोनों जिलों का प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है।

हाल ही में जेल से छूटने के बाद आजम खां के कहीं और ठिकाना ढूंढने की खबरें सुर्खियां बटोर रही थीं। माना जा रहा है कि अखिलेश के उनसे मिलने जाने के साथ ही इन चर्चाओं पर काफी हद तक विराम लग जाएगा। साथ ही अखिलेश यादव यह संदेश भी देना चाहते हैं कि सपा में आजम खां जैसे पार्टी संस्थापक सदस्यों का पूरा सम्मान है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस मुलाकात से आजम खां के गिले-शिकवे भी दूर हो जाएंगे।

यहां बता दें कि आजम खां के जेल से रिहा होने के दिन सपा का कोई बड़ा नेता उनसे मिलने नहीं गया था, इसको लेकर उन्होंने व्यंगात्मक अंदाज में कहा था कि अगर मैं बड़ा नेता होता तो मुझसे मिलने बड़े नेता आते।

बरेली की घटना की लेंगे जानकारी
सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश बरेली में पिछले दिनों पुलिस लाठीचार्ज की घटना और उसके बाद उपजी स्थिति पर भी स्थानीय कार्यकर्ताओं व नेताओं से जानकारी लेंगे।

तैयारियों में जुटा रहा प्रशासन, अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आगमन को लेकर मंगलवार को प्रशासन दिनभर तैयारियों में जुटा रहा। अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जारी किए गए कार्यक्रम के मुताबिक सपा मुखिया बुधवार को दोपहर 12.30 बजे रामपुर पहुंचेंगे। वह सीधे सपा नेता आजम खां से मिलने के लिए पहुंचेंगे। यहां वह करीब एक घंटे तक सपा नेता आजम खां से मुलाकात करेंगे।

आजम खां के करीबियों की मानें तो घंटे भर की मुलाकात के दौरान दोनों ही नेता आपस में आपसी गिले शिकवे दूर करेंगे। अखिलेश आजम की सेहत का हाल जान भी जानेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर सपाइयों के साथ ही प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई हैं। प्रशासन की ओर से तीन मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके साथ ही सीओ को भी सुरक्षा के लिहाज से लगाया गया है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

अखिलेश के आने पर आजम ने दी प्रतिक्रिया
अखिलेश यादव के रामपुर आगमन से पहले आजम खां ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव के आने का कोई कार्यक्रम तो नहीं है, लेकिन सुना है कि वह मुझसे मिलने आ रहे हैं। कहा कि यह आप सभी का प्यार है कि एक मुर्गी चोर से मिलने आ अखिलेश रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा घर कोई खरीद ले क्योंकि उनको 34 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना है।

सपा मुखिया बुधवार को रामपुर आ रहे हैं। इससे पहले सपा नेता आजम खां ने बुधवार की शाम को एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि सुना है कि अखिलेश यादव आ रहे हैं। वह मुझसे से ही मिलने आ रहे हैं। वह सिर्फ मुझसे ही मिलेंगे और किसी से नहीं। सपा नेता ने कहा कि अखिलेश समेत अन्य समर्थक आ रहे हैं तो यह उन सबका बड़पन्न है कि वह एक बकरी व मुर्गी चोर से मिलने आ रहे हैं। उनको एक ही मुकदमे में 21 साल की सजा हुई। 34 लाख रुपये का जुर्माना भरना है। उन पर 104 मुकदमे हैं। एक मुर्गी चोर व बकरी चोर कितना जुर्माना दे सकेगा। इसलिए मीडिया के माध्यम से यह कहना चाहूंगा कि मेरा घर कोई खरीद ले, ताकि जुर्माना भरा जा सके।

उन्होंने रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी पर भी बिना नाम लिए निशाना साधा। उनके यहां न आने के सवाल पर कहा कि वह उनको नहीं जानते। यह मेरी बड़ी बदनसीबी कि वह इतने बड़े आलिम को नहीं जानते। मैं उनको जानता ही नहीं हूं। उनकी बात हमारे सामने न करें। इससे पहले आजम से मिलने के लिए कई समर्थक यहां पहुंचे। यहां दिन भर समर्थकों के आने का सिलसिला जारी रहा। सपा नेत्री सुमैया राणा ने भी मुलाकात की। इस दौरान अन्य समर्थक भी यहां पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *