प्रतिबंधित कफ सिरप की पड़ताल के लिए 28 अस्पतालों पर छापा

प्रतिबंधित कफ सिरप की पड़ताल के लिए एफएसडीए की टीम ने बृहस्पतिवार को 28 मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में छापा मारा। अस्पतालों की फार्मेसी में जांच की गई, हालांकि कहीं भी प्रतिबंधित कफ सिरप नहीं मिला। दूसरी कंपनियों के 41 कफ सिरप के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

मेसर्स श्रेसन फार्मास्यूटिकल की कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से राजस्थान और मध्य प्रदेश में कई बच्चों की जान गई है। सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार ने कोल्ड्रिफ की तलाश के लिए लखनऊ के आसपास के जिलों से ड्रग इंस्पेक्टरों को बुलाकर टीम तैयार की और एक साथ 28 अस्पतालों में छापा मारा। इस दौरान मुख्य रूप से मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, पीडियाट्रिक अस्पताल, क्लीनिक में चल रही फार्मेसी की जांच की गई।

इन अस्पतालों पर पड़ा छापा: इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, संपूर्ण हॉस्पिटल, क्लाउन नाइन हॉस्पिटल, मैक्स हॉस्पिटल, रीजेंसी हॉस्पिटल, चैतन्या हॉस्पिटल, कॅरिअर मेडिकल कॉलेज, चरक हॉस्पिल, वरदान क्लीनिक, सेंट जोसेफ हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल, कोरल मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर सेंटर, एरा मेडिकल कॉलेज, जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, विवेकानंद हॉस्पिटल, अवध हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, आशियाना मेडिकल सेंटर हॉस्पिटल, बचपन किड्स हॉस्पिटल, राजधानी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल, अजंता हॉस्पिटल, जावित्री हॉस्पिटल, स्पर्श चिल्ड्रेन मेडिकल सेंटर, सेवा हॉस्पिटल, ब्राइट हॉस्पिटल एंड मल्टी स्पेशिएलिटी सेंटर, शुभम हॉस्पिटल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *