दिल्ली में 5 दिन बंद रहेंगी ये सड़कें, डायवर्ट किया गया रूट

दिल्ली में आज से 5 दिन तक अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास कई सड़कों को बंद कर दिया गया है। यह बंदिश भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान लागू रहेगी, जो 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर सचेत किया है कि वे अपने रूट और समय की योजना पहले से बनाकर ही घर से निकलें।

कौन सी सड़कें होंगी बंद?
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार निम्नलिखित मार्ग मैच के दौरान बंद रहेंगे:
JLN मार्ग (राजघाट से दिल्ली गेट तक)
आसफ अली रोड (तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक)
बहादुर शाह जफर मार्ग (दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक तक)
इसके अलावा दरियागंज से BSZ मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक भारत और कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा।

स्टेडियम में एंट्री के रूट
मैच के दर्शकों के लिए गेट नंबर और एंट्री मार्ग इस प्रकार हैं:
गेट 1 से 8 (दक्षिण) → BSZ मार्ग
गेट 10 से 15 (पूर्व) → JLN मार्ग
गेट 16 से 18 (पश्चिम) → BSZ मार्ग

पार्किंग और पिकअप-ड्रॉप पॉइंट
माता सुंदरी रोड, राजघाट पावर हाउस रोड, वेलोड्रोम रोड और P-1, P-2, P-3 पार्किंग स्थल पर विशेष पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
गेट नंबर 2 (मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज), राजघाट चौक पर टैक्सियों के लिए पिकअप और ड्रॉप पॉइंट बनाए गए हैं।
BSZ मार्ग, JLN मार्ग और रिंग रोड पर सड़क किनारे पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित है। नियम तोड़ने वालों की गाड़ियां टो कर दी जाएंगी।

पुलिस की अपील
दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे प्रतिबंधित मार्गों पर वाहन चलाने से बचें और ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें। इससे जाम और वाहन टो होने जैसी परेशानियों से बचा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *