सीबीआई रडार पर रोपड़ रेंज के पांच IPS

रोपड़ रेंज के निलंबित डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के मामले में सीबीआई चंडीगढ़ रोपड़ रेंज में तैनात पांच और आईपीएस अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है।

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो यह पांचों आईपीएस अधिकारी भुल्लर के अधीन कार्यरत थे। इन अधिकारियों से भुल्लर के रिश्वतकांड व बिचौलिये कृष्णू को लेकर सवाल-जवाब किए जा सकते हैं। सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है कि भुल्लर इन पांचों आईपीएस अधिकारियों को भी सर्विस के दौरान कुछ ऐसे निर्देश देते थे जो जांच का विषय हैं।

अब इस रिश्वतकांड में ईडी ने भुल्लर की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज सीबीआई से मांग लिए हैं। सीबीआई मंगलवार तक रेड के दौरान बरामद हुए सामान से जुड़ी सभी जानकारी व दस्तावेज की कॉपी ईडी को उपलब्ध करा देगी। इस मामले में ईडी जल्द ही मनी लांड्रिंग के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर सकती है।

बेनामी संपत्तियां होंगी अटैच
पंजाब सरकार ने सीबीआई रेड के दौरान भुल्लर की सामने आई 71 अचल संपत्तियों जिनमें कुछ बेनामी भी हैं को लेकर अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। राजस्व विभाग सीबीआई के अधिकारियों से दस्तावेजों की कॉपी लेकर उनकी वेरिफिकेशन करने के बाद संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।

अमेरिका से आकाश बत्ता को आया फोन, डीआईजी ने दबाव डालकर जमीन खरीदी
रिश्वतकांड मामले में स्क्रैप डीलर आकाश बत्ता का रविवार को एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने बताया कि सीबीआई की कार्रवाई के बाद उसे अमेरिका से एक व्यक्ति का फोन आया था। उसने बताया कि वो दो भाई थे। उसका भाई पंजाब में रहता था और वो अपने परिवार के साथ अमेरिका में। इस बीच दोनों भाइयों में झगड़ा लगवाकर भुल्लर ने उनकी जमीन कौड़ियों के भाव खरीद ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *