बरेली: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे एक स्मैक तस्कर को सोमवार देर रात मोहल्ला भोले नगर के पास से साढ़े 11 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक कस्बा के मोहल्ला भोले नगर के एक मीनार मस्जिद के पास निवासी आरिफ को पुलिस ने रबर फैक्टरी को जाने वाले कच्चे रास्ते के पास से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह स्मैक ट्रक चालक से खरीदी थी। वह उसे लेकर उत्तराखंड जाने की योजना बना रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि वांछित चल रहे आरोपी के खिलाफ स्मैक तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। उसे एनडीपीएस कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।