पंजाब में एक और एनकाउंटर: बदमाश ने भगाई गाड़ी, पुलिस पर की फायरिंग

पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार दोपहर को पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से नामी गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी जख्मी हो गया। आरोपी गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है। गैंगस्टर गोपी से पुलिस ने हथियार और ड्रग्स बरामद की है।

जानकारी मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि तरनतारन का रहने वाला गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह गोपी एसयूवी में सवार होकर इलाके में घूम रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसी के तहत टीम तैयार कर ट्रैप लगाया गया। आरोपी की गाड़ी आते देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने गाड़ी भाग ली। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोलियां चलाई शुरू कर दी। जवाब में पुलिस की ओर से भी गोली चलाई गई। एक जगह जाकर गाड़ी बंद हुई तो आरोपी अपनी गाड़ी से उतरकर भागने लगा। इस दौरान पुलिस की गोली उसके पैर में जा लगी और वह जख्मी हो गया।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसे एक पिस्टल, 26 कारतूस, एक देशी राइफल, नशीला पाउडर और उसकी गाड़ी बरामद हुई है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और बनती करवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *