लखनऊ में नवरात्रि के तीसरे दिन हिंदू जनमानस, क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवरात्रि के तीसरे दिन हिंदू जनमानस, क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों ने प्रदर्शन किया है। हिंदू जनमानस एवं क्षेत्रवासी रियासी इलाके साथ हनुमान मंदिर के पीछे शराब की दुकान खुलने से नाराज हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करी । आक्रोशित हिन्दू जनमानस एवं क्षेत्रवासियों ने साफ कर दिया है कि हनुमान मंदिर के पीछे शराब की दुकान किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगे। शराब की दुकान के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ के चौक स्थित प्रधान डाकघर के सामने बनारस हिंदू विश्विद्यालय की जमीन पर पकड़िया के पेड़ के नीचे एक हनुमान मंदिर स्थित है और साथ ही ये व्यापसाही रिहायशी इलाक भी है। स्थानीय निवासी डॉ रामेंद्र अवस्थी ने बताया कि हनुमान मंदिर के ठीक पीछे शराब का ठेका खोला जा रहा है, जिसका हम सभी हिन्दू जनमानस एवं क्षेत्रवासी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हनुमान मंदिर के पीछे और साथ ही रियासी क्षेत्र में किस आधार पर शराब का ठेका खोलने की अनुमति अधिकारियों ने दे दी, यह समझ के बाहर है। यही वजह है कि हिन्दू जनमानस ने सुबह ही प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। ओर साथ ही हनुमान मंदिर पर भव्य सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर के पीछे अगर ये दुकान खुलेगी तो ये हमारी आस्था से खिलवाड़ होगा साथ ही हम सबकी भावना आहत होगी।

वहीं प्रदर्शन कर रहे अभिषेक खरे अंशु ने बताया है कि शराब का ठेका इस रिहायशी इलाके में खुलने से नशेड़ियों का जमावड़ा लगेगा, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। वहां मौजूद अन्य हिन्दू जनमानस ने बताया कि की शराब की दुकान के आगे हनुमान मंदिर स्थित है , वही उसी जमीन पर 100 वर्षों से अधिक पुराना आर्य समाज मंदिर है और वहीं पर शराब का ठेका खोला जा रहा है। इतना ही नहीं, इस इलाके से निकलने का एक मुख्य रास्ता भी यही है। ऐसे में इधर से महिलाओं का निकलना यहां से दूभर हो जाएगा।

हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के अवध प्रांत प्रभारी सचिन शुक्ला ने आबकारी अधिकारी से सवाल किया है कि रिहायशी इलाके एवं हनुमान मंदिर के ठीक पीछे शराब का ठेका किस नियम के आधार पर खोलने की इजाजत दी है, इसकी जानकारी दें। यहां पर शराब की दुकान का विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान अनुभव खरे,आशुतोष रस्तोगी, ऋषि कपूर, शालू टंडन, पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू,पार्षद मनीष रस्तोगी, पार्षद सी बी सिंह,आनंद रस्तोगी,शोभित मेहरोत्रा,ठाकुर श्रवण सिंह,सुनील टंडन,सुगम पूरी, मुदित कपूर,संदीप कश्यप,अनुराग वर्मा,सत्यम,विशाल गुप्ता, शिवम विश्वकर्मा, मनीष यादव, आशीष कश्यप, अनुराग कश्यप,राजू ठाकुर,उमेश पाटिल ,जय आनंद, राजेश बत्रा, गौरव गुप्ता, बाचू जैन, अविरल जैन,कन्हैया लाल,ललित अवस्थी, जय प्रकाश, लखन मौर्य, ऋषि शुक्ला,कारण शुक्ला, रुचिन सोनी,अमर रस्तोगी,विवेक सविता,अमित, बउआ सोनी,उमेश सोनी, रविंदर शर्मा आदि संख्या में भक्त एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *